Basti थाना कोतवाली पुलिस बल एवं स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में करीब छ:किग्रा अवैध गांजा के साथ एक गांजा तस्कर आशीष मणि उर्फ भुवनेश मणि पुत्र भागीरथी निवासी बड़ोखर उम्र 26 वर्ष थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती को दिनांक 28.08.2024 की रात 11:50 बजे मूड़घाट से दो मोबाइल, 01 स्कूटी व नगद रूपयों के साथ बरामदगी गिरफ्तारी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया।
पुलिस की पूछ-ताछ से अभियुक्त ने बताया की वह कुछ माह पहले चोरी के एक मामले मे जेल गये गया था, जहां उसकी मुलकात एक गांजा तस्कर से हुई, जो अभी भी जेल में है, उसके साथ जेल में गलत संगत हो गयी, उसने उड़ीसा के एक जगह से गांजा का कारोबार के लिए बताया, जहां से लाकर दुगने दाम पर बस्ती एवं आस पास के जनपदों में गांजा बेचते है, खरीदार ने ही धोखा दे दिया और पकड़वा दिया।