• Mon. Dec 30th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI एक्सीडेंटल कवर की धनराशि पचहत्तर लाख के चेक को प्रदान किया

BASTIBASTI

BASTI एक्सीडेंटल कवर की धनराशि पचहत्तर लाख के चेक को प्रदान किया

BASTI
BASTI

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.

बस्ती- पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना रूधौली ग्राम अहिरौली पोस्ट रौनाकला निवासी नितीश कुमार पुत्र श्यामलाल भर्ती वर्ष 2016, की पत्नी सुधा को एसबीआई द्वारा

BASTI अंतर्गत निर्माणाधीन विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण

BASTI नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने से संबंधित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

BASTI महाविद्यालय में समयानुसार नहीं किया जा रहा साफ सफाई

BASTI ओडीओपी वित्त पोषण योजना से संबंधित ऋण वितरण समय से कराने का दिया गया निर्देश

 BASTI ई रिक्शा वाहनों के रूट निर्धारण के संबंध में सघन अभियान चलाया गया

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

एक्सीडेंटल केस बीमा की धनराशि रू0 75 लाख के चेक को प्रदान किया गया। उक्त आरक्षी जनपद मऊ के दोहरीघाट में पोस्टिंग के दौरान अज्ञात वाहन से दुर्घटनाग्रस्त होने के उपरान्त डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा परिवार को दुःख सहन कर भविष्य के लिए मजबूत रहने हेतु आग्रह किया गया। परिवार जन द्वारा एकाऊन्टेट बस्ती को धन्यवाद दिया गया जिनके प्रयास से यह सम्भव हुआ। मौके पर एसबीआई ब्रांच गांधीनगर के अधिकारीगण, पुलिस अधीक्षक पीआरओ आदि मौजूद रहे।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी हो रही है। हिमाचल में 340 सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है। छितकुल में ढाई फीट से भी ज्यादा बर्फ पड़ी है, जिससे कई टूरिस्ट फंस गए हैं।

कश्मीर में बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह रोड बंद है। कश्मीर यूनिवर्सिटी के एग्जाम रद्द किए गए हैं। करीब 1800 गाड़ियां फंसी हुई हैं। गांदरबल, सोनमर्ग, पहलगाम, गुंड, बारामूला समेत कई जगहों पर तापमान माइनस 10 से 22 डिग्री तक पहुंचा।

यहां पर एक फीट तक बर्फबारी भी हुई, जिससे करीब 2 हजार पर्यटक अलग-अलग जगहों पर फंस गए। स्थानीय कश्मीरियों ने घर और मस्जिद के दरवाजे खोले। इन्हें रुकने की जगह दी, कंबल रजाई के साथ खाने-पीने का गर्म सामान भी दिया।

उत्तराखंड के चमोली जिले में अगले 24 घंटों में 3 हजार मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर एवलांच (बर्फ ढहना) का ऑरेंज अलर्ट है। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पांडुकेश्वर-बद्रीनाथ के बीच बर्फबारी के कारण बंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *