BASTI ओडीओपी वित्त पोषण योजना से संबंधित ऋण वितरण समय से कराने का दिया गया निर्देश
जितेंद्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद
दिनांक: 27 दिसम्बर 2024
BASTI
बस्ती: मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुयी। उन्होने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, ओडीओपी वित्त पोषण योजना से संबंधित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ऋण वितरण समय से करायें। उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण करना सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकताओं में एक है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। उन्होने कहा कि निवेशमित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों को समयान्तर्गत संबंधित अधिकारी निस्तारित करें। जनपद बस्ती में औद्योगिक क्षेत्र में स्थायी जलनिकासी की समीक्षा करते हुए उन्होने सरयू नहर खण्ड-4 से संबंधित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जलनिकासी की समस्याओं से निजाद दिलायें।
https://youtu.be/bNHINxFKRbE
जनपद संतकबीर नगर में औद्योगिक फिडर में अबाध विद्युत आपूर्ति के लिए उन्होने मुख्य अभियन्ता विद्युत को अपूर्ति हेतु निर्देशित किया है। बैठक में बताया गया कि औद्योगिक क्षेत्र संतकबीर नगर में कूडा डम्प किया जाता है, जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जमीन तलाश कर चिन्हित स्थान पर ही कूडा डम्पिंग कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में उन्होने पाया कि ग्लोबल इनवेस्टर समिट फरवरी 2024 के अन्तर्गत जनपद बस्ती में 254 इकाईयों द्वारा 14363.00 करोड़ रूपये का पूॅजीनिवेश एवं 19340 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है। संतकबीर नगर में कुल 102 इकाईयों द्वारा 4754.38 करोड़ रूपये का पूॅजीनिवेश एवं 12598 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है। सिद्धार्थ नगर में कुल 245 इकाईयों द्वारा 964.69 करोड़ रूपये का पूॅजीनिवेश एवं 6908 व्यक्तियों का रोजगार प्रस्तावित है।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग हरीश प्रताप सिंह ने किया। बैठक में एएसपी ओम प्रकाश सिंह, जीएमडीआईसी बस्ती, संतकबीर नगर एवं सिद्धार्थनगर, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्य, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन. सिंह, उपायुक्त राज्य कर प्रभाकर सरोज, चेम्बर्स आफ कामर्स के अध्यक्ष अशोक सिंह, अध्यक्ष उ0प्र0 इण्डस्ट्री एसोसिएशन अरविन्द पाठक, अनूप तिवारी व अंकित सिंह तथा विभागीय अधिकारीगण तथा उद्यमीगण उपस्थित रहें।