• Thu. Dec 26th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTIBASTI

BASTI सड़क के किनारे नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

BASTI
BASTI

जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद
दिनांक: 26 दिसंबर 2024

बस्ती: कैली हॉस्पिटल से मात्र पांच सौ मीटर की दूरी पर जगदीशपुर गांव के पास सड़क के किनारे बुधवार शाम सात बजे नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक अमरजीत उर्फ भीम यादव जिसकी उम्र लगभग तीस वर्ष थी जो जगदीशपुर का ही निवासी था किसी काम से कैली हॉस्पिटल चौराहे पर गया था आते समय अचानक नाले में गिरने से मौत हो गई।
परिवार में वह अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था, जिसके पास दस साल के पुत्र व पत्नी है। अपने परिवार में कमाने वाला एकलौता व्यक्ति था।
परिवार में मृतक के दूसरे नंबर के भाई अमरनाथ का कहना है कि कल शाम सात बजे के लगभग छोटे भाई के नाले में गिरने की सूचना मिली घटना सुनते ही परिवार के लोग आनन फानन मौके पर पहुंचे और अमरजीत उर्फ भीम यादव को नाले से निकाल कर कैली हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने अमरजीत को मृत घोषित कर दिया।

BASTI बरामदगी करते हुए संबंधित वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार

BASTI डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ का सजीव प्रसारण

BASTI सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया

https://x.com/chanakyalivetv

जहां परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था। बृहस्पतिवार की सुबह को पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजवा दिया। सोनूपार पुलिस चौकी प्रभारी देवव्रत शर्मा ने बताया कि आगे की कार्यवाही रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *