BASTI डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ का सजीव प्रसारण
जितेंद्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद
दिनांक: 25 दिसम्बर 2024
बस्ती : दस हजार नव गठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली से बटन दबाकर किया जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन बस्ती सभागार देखा गया इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक राजेंद्र नाथ तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी0 एस0, पीडी राजेश कुमार ,संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक अशोक कुमार सहित अधिकारीगण व संबंधित गणमान्य उपस्थित रहे।जनपद में कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक राजेंद्र नाथ तिवारी ने मंच पर उपस्थित लोगो को पुष्पगुच्छ , स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट किया। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि सहकारिता परिवार से जुड़े साथियों को बधाई देता हूँ, आज श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन है उन्ही की देन कि सड़के सुदृढ़ हुई हैं।अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक राजेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि भारत सर्व धर्म की नगरी है। देश की तरक्की में सहकारिता का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि नई समितियो के गठन से सहकारिता को बल मिलेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक राजेंद्र नाथ तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी0 एस0, पीडी राजेश कुमार, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक अशोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से 17 प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समितियो को निबन्धन प्रमाण पत्र, 2 व्यक्तियो को केसीसी प्रमाण पत्र,2 व्यक्तियो को माइक्रो एटीएम तथा 1 व्यक्ति को जन औषधिकेन्द्र प्रमाण पत्र वितरित किया गया।