BASTI सड़कों के चौडीकरण में पूर्व प्रधानमंत्री का बेहतर योगदान
जितेंद कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद
दिनांक : 25 दिसम्बर, 2024
बस्ती: सुशासन दिवस सप्ताह के अवसर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म समारोह कार्यक्रम शिवहर्ष किसान पी.जी. कालेज बस्ती में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, जिलाध्यक्ष डा. विवेकानंद मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी० एस० ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। सुशासन दिवस के शुभ अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी के सम्बोधन को सजीव प्रसारण के माध्यम से सुना गया।
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को बस्ती से बहुत प्रेम था, 30 वर्ष पूर्व वे बस्ती में आये थे उस समय हम कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे थे ।पहले एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने मे बहुत अधिक समय लगता था आज उन्ही की देन है कि पूरे प्रदेश में सड़कों का चौडीकरण कर बेहतर किया गया है।
जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र ने कहा कि सुशासन दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी समारोह मना रहे हैं उनका पूरा जीवन भारत माता के लिए समर्पित रहा आज हम लोग उनकी 100 वी जन्म शताब्दी के रूप में मना रहे हैं। हमारा देश शक्तिशाली, प्रबुद्धशाली और आत्मनिर्भर देश हो इसके लिए उन्होंने परमाणु परीक्षण भी कराया। उन्होंने कहा कि देश का विकास तभी होता है जब वहाँ की सड़के अच्छी हो, श्री अटलजी की देन हैं कि आज देश की सड़के अच्छी हुई है अंत्योदय योजना अंतर्गत जो राशन मिल रहा वह अटल जी देन है।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
इस अवसर पर निबन्ध, एकल काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालिकाओं को पुरस्कार की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान किया गया।