BASTI जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता
जितेंद्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद
दिनांक 21 दिसम्बर 2024
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
बस्ती : शनिवार को तहसील रूधौली सभागार में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले शिकायतकर्ता की विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी ने सुना और संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण समयान्तर्गत व गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाय। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के दौरान अधिकारियों से यह भी कहा कि जनशिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता को संतुष्टि भी मिलना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि भूमि विवाद के मामलों को शीघ्रता से निस्तारण किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने प्रार्थना पत्रों की सुनवाई करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि विभाग से संबंधित शिकायतों को गम्भीरता से सुने और त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद ने बताया कि कुल 68 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व के 39, विकास के 07, पुलिस के 06, विद्युत के 06, पूर्ति के 03, पंचायत व समाज कल्याण के 2-2, नगरपंचायत के 01 तथा चकबन्दी व पीडब्ल्यूडी के 1-1 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये।
BASTI समाधान दिवस पर जनसुनवाई की गयी
BASTI आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनसुनवाई
BASTI दुष्कर्म से संबंधित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
BASTI हत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले अभियुक्त को पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार-