BASTI दुर्घटना क्षेत्र की पहचान कर सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश दिये
जितेंद्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद
दिनांक 19 दिसम्बर 2024
BASTI मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने आयुक्त सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए परियोजना निदेशक एनएचआई को निर्देशित किया कि एन.एच. 28 पर हर्रैया एवं छावनी के मध्य अंधे मोड होने के कारण दुर्घटना की सम्भावना को कम करने हेतु पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था एवं बड़े संकेतक चिन्ह लगाये जाये। उन्होने पटेल चौक, हर्रैया, नवीन मण्डी के पास गड्ढे को ठीक कराने का भी निर्देश दिया है। उन्होने गति सीमा संकेतक भी लगाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होने एन.एच.आई. पर स्थित वैध तथा अवैध कटो पर सर्वेक्षण कर आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होने ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना क्षेत्र की पहचान कर सुधारात्मक उपाय करने के निर्देश दिये है।
NEW DELHI हंगामे के बीच सदन कल तक के लिए स्थगित
उन्होने यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन स्वामियों पर प्रवर्तन कार्यवाही किए जाने का निर्देश एआरटीओ पंकज कुमार को दिया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि बिना फिटनेस के कोई भी वाहन ना संचालित किए जाये। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में घायल को तुरन्त चिकित्सीय उपचार की सुविधा उपलब्ध कराया जाय। त्वरित उपचार मिलने से घायल की जान काफी हद तक बचाई जा सकती है। उन्होने कहा कि हिट एण्ड रन की दुर्घटना होने की स्थिति में सोलेशियम स्कीम के तहत नियमानुसार संबंधित को राहत धनराशि उपलब्ध करायी जाय।
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
उन्होने कोहरे के दृष्टिगत होने वाली सड़क दुर्घटनों की रोकथाम हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से वाहन ना खड़े हो। इसके साथ ही वाहन पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप जैसी पट्टिया लगवाया जाय। पुलिस उप महानिरीक्षक दिनेश कुमार पी. ने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक विस्तार से हो रही है। संबंधित अधिकारी के कार्यवाही से काफी लोगों की जान बचेंगी। ट्रैफिक से संबंधित एन.एच.आई., पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ब्लैक स्पाट के स्थान को चिन्हित करें कि पिछले 10 सालों में कहा-कहा दुर्घटना हुयी है। उन्होने कहा कि टीम के रूप में कार्य करेंगे तो दुर्घटना को काफी हद तक कम किया जा सकता है।