• Tue. Dec 17th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI पीडीएसी योजना में 1957 के सापेक्ष लगभग 500 हे0 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया

BASTIBASTI

BASTI पीडीएसी योजना में 1957 के सापेक्ष लगभग 500 हे0 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया

BASTI
BASTI

जितेंद्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख – बस्ती जनपद
दिनांक: 16 दिसम्बर 2024

बस्ती: जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपाध्यक्ष गजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि किसानों के हित में खाद, बीज के मूल्यों को नियंत्रित किया जाय तथा उर्वरक की उपलब्धता ससमय सुनिश्चित की जाय। विकास भवन सभागार मे आयोजित बैठक में उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में किसानों को समय से उर्वरक उपलब्ध कराना शासन की स्पष्ट मंशा है, इसमें शिथिलता से आम जनमानस में गलत संदेश जाता है। इसके लिए अधिकारीगण तत्परता से कार्य करें, जिससे शासन की नीतियों के अनुरूप किसानों को लाभ मिलें।

NEW DELHI नहीं रहे वाह !उस्ताद

BASTI आत्महत्या के दुष्प्रेरण से सम्बन्धित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. के निर्देश पर संबंधित विभागों की कार्यानुपालन आख्या नोडल अधिशासी अभियन्ता सिंचाई राकेश कुमार गौतम द्वारा प्राप्त की गयी और यह बताया गया कि संबंधित विभागों ने प्राप्त सूची के अनुसार मानक के अनुरूप कार्य कराया है। सीडीओ ने अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई को बोरिंग पाईप की टेस्टिंग रिपोर्ट मंगाये जाने का निर्देश दिया है और कहा है कि सत्यापन मानकों की सूची अगली बैठक में अवश्य उपलब्ध करायें। समीक्षा में उन्होने पाया कि टेस्टिंग के लिए 14 सैम्पल लैब को भेंजे गये है।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

BASTI
BASTI

सरयू नहर खण्ड अयोध्या के जेई राज नारायण त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में 78 किमी. नहरों पर कार्य कराया गया है। रोस्टर सूची के अनुसार शीघ्र ही पानी उपलब्ध कराया जायेंगा। अधिशासी अभियन्ता विद्युत खण्ड द्वितीय रामनरेश ने बताया कि विद्युत दोष से वर्तमान में दो नलकूप खराब है, जो शीघ्र की संचालित करा दिये जायेंगे। विधायक प्रतिनिधि सदर मो. सलीम ने शिकायतकर्ता त्रिभुवन नाम के व्यक्ति का बिना कनेक्शन के विद्युत बिल जारी होने की जानकारी दी। अधिशासी अभियन्ता ने इसको ठीक कराये जाने का पूर्ण आश्वासन दिया।
उद्यान निरीक्षक भानुप्रताप त्रिपाठी ने बताया कि पीडीएसी योजना में 1957 के सापेक्ष लगभग 500 हे0 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। किसानों के लिए 20एच.पी. तक के टैªक्टर 5 किसानों का नाम स्वीकृत हो चुका है तथा औद्यानिक सब्जी की खेती के लिए 125 हे0 का लक्ष्य है, जिसमें किसानों को बीज, खाद तथा कैरेट किसानों को विभाग द्वारा अनुदान पर पंजीकरण कराने पर दिया जाता है। सांसद/विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज गुलाब चन्द्र सोनकर ने जिले में गन्ना तौल के बारे में पूछताछ किया। इस संबंध में जिला गन्नाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि कही भी घटतौली की कोई शिकायत नही प्राप्त हुयी है, मेरे द्वारा स्वयं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *