BASTI पुलिस द्वारा पति पत्नी को एक दूसरे के
BASTI साथ प्रेमपूर्वक रहने हेतु मनाकर घर भेजा
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती- थाना पैकोलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चैनपुरराय निवासी विजयलक्ष्मी पत्नी दिलीप कुमार के मध्य पारिवारिक विवाद था, विजयलक्ष्मी
उपरोक्त द्वारा दिये गए तहरीर पर दोनों पक्षों को थाना स्थानीय पर तलब कर प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया के अथक प्रयास से दम्पति के टूटने
LUCKNOW नवजात का शव केमिकल में डुबोकर कूरियर किया
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
की कगार पर खड़े परिवार को आपसी बातचीत के माध्यम से सुलह समझौता कराते हुए दोनों पक्षों सहित पति-पत्नी को एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक रहने के लिए तैयार है। प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया मय पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त दम्पति को मिठाई खिलाकर रुक्सत किया गया। दोनों पक्षों द्वारा पुलिस द्वारा किये गये कार्य की सराहना की गयी।