BASTI पुलिस टीम द्वारा चोरी से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
बस्ती- प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज के कुशल नेतृत्व में अभियुक्त रोहित पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नंबर- 6 (अंबेडकर) नगर राजघाट थाना हरैया जनपद बस्ती को कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा गड़हा गौतम अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
के 20 जिलों में पारा 10° से कम:कश्मीर के किश्तवाड़ में सीजन की पहली बर्फबारी; दिल्ली में 32 दिन बाद AQI 300 से नीचे
३- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने बेटे हंटर को माफी दी:अवैध तरीके से बंदूक खरीदने-टैक्स चोरी में दोषी थे, 2 दिन बाद सजा मिलने वाली थी
४ -36 साल के जय शाह ICC के सबसे कम उम्र के चेयरमैन बन गए हैं। शाह ने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले की जगह ली। वह ICC के 16वें, जबकि 5वें भारतीय चेयरमैन हैं। शाह ने कहा, ‘मैं क्रिकेट को ग्लोबली बढ़ाने के लिए काम करता रहूंगा। महिला क्रिकेट में और तेजी लाना हमारी प्राथमिकता है।’
५- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘जनसंख्या वृद्धि दर 2.1% से नीचे नहीं होनी चाहिए। इसके लिए 2 की बजाय 3 बच्चे पैदा करें। देश की जनसंख्या नीति 1998-2002 में तय की गई थी। इसके मुताबिक, किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज नष्ट हो जाएगा।’ भागवत 2021 से 2022 के बीच जनसंख्या को लेकर 3 बार बयान दे चुके हैं।
LUCKNOW कार में बैठे नेता प्रतिपक्ष को पुलिस ने घर भेजा
https://dhcreator.dailyhunt.in/app/post/list?archived=false
६- संसद में अडाणी मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा:विपक्ष ने वी वॉन्ट जस्टिस के नारे लगाए; लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
७- UP के संभल हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग की टीम जामा मस्जिद पहुंची। SP कृष्ण विश्नोई ने बताया, ‘बाइक खड़ी थी। भीड़ सामने से पत्थर चला रही थी। हम लोग समझाने का प्रयास कर रहे थे, तब तक भीड़ ने बाइक में आग लगा दी।’ आयोग की टीम ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में दुकानदारों से भी बात की।
८- चुनाव आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) हैक करने का दावा करने वाले सैयद शुजा के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। 14 नवंबर को सैयद शुजा का एक वीडियो वायरल हुआ था। उसने कहा था, मैं महाराष्ट्र चुनाव में EVM हैक कर सकता हूं। मुझे ₹53 करोड़ दो, मैं 63 सीटों की EVM हैक कर दूंगा।’
९- नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने BRICS देशों पर 100% टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रम्प ने कहा, ‘हमें BRICS देशों से गारंटी चाहिए कि वो ट्रेड के लिए अमेरिकी डॉलर की जगह, कोई नई करेंसी नहीं बनाएंगे। अगर ऐसा होता है तो उन्हें अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 100% टैरिफ देना होगा।
१०-भारतीय किसान परिषद (BKP), किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) समेत अन्य संगठनों के बैनर तले नोएडा के किसान आज दिल्ली कूच कुच कर रहे है