BASTI बाल श्रम बाल भिक्षावृत एंव नशा मुक्ति अभियान रोकने हेतु जागरुक किया गया
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.
BASTI शासन द्वारा चलाये जा रहे बाल श्रम, बाल भिक्षावृत, एंव मिशन शक्ति-05 व नशा मुक्ति अभियान के तहत ए.एच.टी. प्रभारी निरीक्षक मय ए.एच.टी.
टीम तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी बस्ती, द्वारा बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, गांधीनगर बाजार, हाईवे पर होटल, ढाबो व मैडिकल स्टोर,
मन्दिर व मोटर गैराज आदि स्थानों पर बालश्रम रोकथाम, बाल भिक्षावृत एवंम नशा मुक्त व मिशन शक्ति-05 ऑपरेशन हेतु जागरुकता
अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत भिन्न-भिन्न दुकानों के सेवयोजकों को बालश्रम अधिनियम के बारे में बताया गया एवं सघन चैकिंग
https://www.instagram.com/chanakynews/?hl=en
RAIBARELI कारागार में बंदियों के विषय पर आयोजित हुआ जागरूकता शिविर
अभियान के दौरान 07 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। और लोगो को बाल श्रम, बाल भिक्षावृत एंव नशा मुक्ति अभियान रोकने हेतु जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।