BASTI चौराहे पर बच्चों को यातायात संचालन के बारे में जागरूक किया
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- BASTI U.P.
BASTI – पुलिस अधीक्षक बस्ती आदेशों के क्रम में यूथ माय भारत के बच्चों व जीआईसी में पार्किंग के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में क्षेत्राअधिकारी यातायात की अध्यक्षता में कंपनी बाग चौराहे पर “दिवाली विद माय भारत” दिनांक 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक चल रहे फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तहत बच्चों को यातायात नियमों से यातायात संचालन के बारे में बताया गया एवं जीआईसी परिसर में लगे पटाखा की दुकानों के अतिरिक्त बचे जमीनों पर पार्किंग व्यवस्था हेतु चिन्हित कर बैरिकेडिंग की गई।
BASTI थाना रुधौली पर आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई की गयी
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
मिशन शक्ति अभियान फेज– V के तहत महिलाओं/ बालिकाओं को उनके अधिकारों व सुरक्षा उपाय के संबंध में जागरूक किया
रिपोर्ट – अभिनव तिवारी
ब्यूरो हेड – हमीरपुर
दिनांक – 27 अक्टूबर 2024
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ दीक्षा शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान फेज-V के क्रम में क्षेत्राधिकारी सरीला घनश्याम सिंह व थाना जलालपुर पुलिस के द्वारा मिशन शक्ति पुलिस टीम के साथ थाना जलालपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पुरैनी में कार्यशाला का आयोजन कर बालिकाओं/ महिलाओं को आत्मरक्षा, गुड टच एवं बैड टच तथा उनके अधिकारों व महिला सम्बन्धी अपराध से बचाव हेतु उपायों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
इसी क्रम में साइबर अपराध से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी साझा की गई तथा साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 के उपयोग के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। महिलाओं की सुरक्षा व समस्या का त्वरित निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया।
महिलाओं / बालिकाओं को बताया गया कि बस/रास्तों/सार्वजनिक स्थल में मनचलों एवं शोहदों द्वारा छेडखानी की घटना होने पर डरने के बजाय तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1090 व थाना पर जाकर तत्काल एफ0आई0आर0 के लिए जागरुक किया गया ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि) का सावधानी से उपयोग करने एवं जागरुक करने हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश एवं निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई ।महिला एवं बालिकाओं को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया गया व स्वयं नियमें का पालन करते हुए अपने घर व आसपास के लोगों का भी जागरुक करने के लिए कहा गया ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1090 वीमेन पावर लाइन , 181 वीमेन हैल्पलाइन , 112 पुलिस आपातकालीन सेवा , 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बुलेंस हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 101 अग्निशमन सेवा व 1930 साइवर हेल्पलाइन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर व अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
BASTI प्रभारी निरीक्षक वाल्टरगंज द्वारा DJ संचालको को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया