रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.
BASTI – प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 42/24 अंतर्गत धारा 323/392/411आईपीसी की वांछित अभियुक्ता उर्मिला देवी पत्नी श्री बाबूलाल सा0 लारा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

basti खिड़की तोड़कर बैंक में घुसे शातिर चोर को दबोचने में थाना कप्तानगंज पुलिस टीम को मिली सफलता-
जिला ब्यूरो प्रयागराज देवेश पाण्डेय
प्रयागराज कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी नहीं बदली पुलिसिंग व्यवस्था
प्रयागराज। करछना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुलमई डीह निवासी संदीप सिंह पुत्र चंद्रमणि सिंह को वहीं के रहने वाले विनोद निषाद जो शराब व्यवसाई भी है। और उनके कुछ गांव के सहयोगी सहित अन्य दबंगों व अराजकता फैलाने वाले लोगों ने मिलकर लाठी डंडे ईट पत्थर से लूह लूहान कर दिए। जिसकी सूचना करछना थाने में दी गई है लेकिन अभी तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई पड़ रहा है जहां पर देखा जाए तो इस समय प्रयागराज के कई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐसी छोटी मोटी घटनाओं व राजस्व मामले को लेकर कई जगह निर्मम हत्याएं हो चुकी हैं। कमिश्नरेट लागू होने के बाद भी 👉 *नहीं बदल रही प्रयागराज की पुलिसिंग व्यवस्था*👉 यदि इसी तरह होता रहा तो प्रयागराज की पुलसिंग दशा को देखकर ग्रामीण क्षेत्रों में एक दहशत का माहौल बना हुआ हैं।
और इस प्राण घातक हमला देखकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी और उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था बिगड़ चुकी है। वहीं पर बगल की रहने वाली एक दलित वृद्ध महिला को भी लाठी डंडे से पीटा
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
https://www.instagram.com/reel/C9cgEGZOE9w/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
