Bangladesh 24 घंटे में 100 की मौत; ढाका से पुलिस गायब, सेना के साथ सड़कों पर तैनात प्रदर्शनकारी
Bangladesh जयशंकर बोले- हिंसा को देखते हुए भारत आईं हसीना
जयशंकर ने कहा-
Bangladesh 5 अगस्त को कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शनकारी ढाका में इकट्ठा हुए। हमें लगता है कि सुरक्षा अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद PM हसीना ने इस्तीफा देने का फैसला किया। बेहद कम समय के नोटिस पर उन्होंने भारत आने का आग्रह किया। हमें बांग्लादेश के अथिकारियों की तरफ से भारत के एयरस्पेस में दाखिल होने के लिए क्लीयरेंस की रिक्वेस्ट मिली। इसके बाद PM हसीना सोमवार शाम दिल्ली पहुंचीं।
जयशंकर बोले- बांग्लादेश संकट पर नजर, भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं
राज्यसभा में बांग्लादेश की स्थित पर बयान देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा, “हम वहां मौजूद भारतीय समुदाय से लगातार संपर्क में हैं। बांग्लादेश में करीब 19 हजार भारतीय हैं, जिनमें से 9 हजार छात्र हैं। कई छात्र जुलाई में भारत लौट आए थे। हम अल्पसंख्यकों के नजरिए से भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।”
जयशंकर ने कहा, “बांग्लादेश में कई संगठन अल्पसंख्यकों की मदद के लिए आगे आए हैं। बार्डर पर तैनात फोर्सेज से मुस्तैद रहने को कहा गया है। हम पिछले 24 घंटों से ढाका के अधिकारियों के संपर्क में हैं।”
राहुल गांधी ने पूछा- क्या बांग्लादेश के संकट में विदेशी ताकतों का हाथ?
संसद भवन में हुई सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार से बांग्लादेश के संकट में विदेशी दखलंदाजी से जुड़े सवाल किए हैं। राहुल ने सरकार से मामले में भारत का स्टैंड पूछा है।
इस पर सरकार ने बताया कि वह बांग्लादेश के हालात से जुड़े हर पहलू पर नजर बनाई हुई है। वह लगातार वहां की आर्मी के संपर्क में है। विदेश मंत्री जयशंकर ने सभी पार्टी के नेताओं से मामले में समर्थन की अपील की है।
ढाका में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे छात्र, पुलिस गायब
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज हालात काबू में हैं। हालांकि, सोमवार को पुलिस चौकियों पर हमले और आगजनी के बाद पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है। इसी वजह से मंगलवार को ढाका की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की जगह सैनिक और छात्र ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आए।
छात्रों का अल्टीमेटम- 3 बजे तक संसद भंग करें राष्ट्रपति
बांग्लादेश में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन को दोपहर 3 बजे तक संसद भंग करने का अल्टीमेटम दिया है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वे सख्त कदम उठाएंगे।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे स्टूडेंट लीडर्स ने इसका वीडियो भी जारी किया। उन्होंने कहा, “हम देश में आगजनी और हिंसा का विरोध करते हैं। हमें लोगों को इस आंदोलन को हाईजैक करने से रोकना है।”
छात्रों ने कहा कि वे सेना की तरफ से बनाई गई सरकार को स्वीकार नहीं करेंगे। वे जल्द ही देश में अंतरिम सरकार के लिए नामों का प्रस्ताव पेश करेंगे।
अवामी लीग पार्टी के होटल में लगी आग में 24 की मौत
बांग्लादेशी मीडिया डेली स्टार के मुताबिक, जेसोर में शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी के नेता के होटल में लगी आग में 24 लोगों की मौत हुई है।
दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने सोमवार शाम करीब 4 बजे होटल में आग लगा दी थी। इसे आज सुबह करीब 6 बजे बुझाया गया। होटल के अलग-अलग फ्लोर पर आग में झुलसे लोगों के शव मिले हैं।
Bangladesh देश छोड़ा:गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ विमान
प्रदर्शनकारी छात्रों की अपील पर सरकार के चीफ एडवाइजर बनेंगे यूनुस
बांग्लादेश में नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर होंगे। हसीना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को सरकार बनाने में मदद का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
यूनुस ने कहा, “मैंने इस पद के लिए इनकार कर दिया था, लेकिन छात्रों के बार-बार अपील करने पर मैंने उनकी बात मान ली है।”
यूनुस ने कहा, “छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है। अगर छात्रों और देश की जनता ने इतनी कुर्बानी दी है, तो मेरी भी कुछ जिम्मेदारी है। यही सोचकर मैंने छात्रों की मदद करने का फैसला किया है।”
यूनुस ओलिंपिक कमेटी के न्योते पर बतौर स्पेशल गेस्ट पेरिस में हैं। वे जल्द ही बांग्लादेश लौट सकते हैं।
लोकसभा में बांग्लादेश पर जानकारी देंगे जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश की स्थिति पर दोपहर साढ़े 3 बजे लोकसभा में जानकारी देंगे।
विपक्षी पार्टी BNP ने प्रदर्शनकारी छात्रों को समर्थन दिया
विपक्षी पार्टी बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शनकारी छात्रों को पूरा समर्थन देंगे। खालिदा जिया ने लोगों से नए सरकार बनने तक शांत रहने की अपील की है।
हसीना का प्लेन बांग्लादेश लौटा
शेख हसीना हिंडन एयरबेस से रवाना हुए बांग्लादेशी विमान में मौजूद नहीं है। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे रवाना हुए एयरक्राफ्ट में मिलिट्री के 7 अधिकारी मौजूद थे। विमान बांग्लादेश लौट गया है।
हिंडन एयरबेस से रवाना हुआ हसीना का विमान
बांग्लादेश वायुसेना के C-130J ट्रांसपोर्ट ने आज सुबह करीब 9 बजे हिंडन एयर बेस से उड़ान भरी है। हालांकि एयरक्राफ्ट कहां जा रहा है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
ANI ने सूत्रों के हवाले से ये सूचना दी है। शेख हसीना इसी विमान से सोमवार को गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस उतरी थीं। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सुरक्षा एजेंसियां विमान पर नजर रख रही हैं।
mau जनपद के शिल्पी,विकास पुरुष कल्पनाथ राय जी की पुण्यतिथि 6 अगस्त को,, *
संसद भवन में सर्वदलीय बैठक शुरू
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने के पक्ष में अमेरिका
अमेरिका ने बांग्लादेश में पैदा हुए राजनीतिक संकट को लेकर पहली बार रिएक्शन दिया है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक अमेरिका ने अंतरिम सरकार बनाने के निर्णय का स्वागत किया है।
अमेरिका ने कहा कि कोई भी बदलाव बांग्लादेश के कानूनों के मुताबिक ही होने चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने सभी पक्षों से हिंसा से बचने की अपील भी की है।
500 से ज्यादा कैदी शेरपुर जेले से फरार
बांग्लादेश में शेरपुर जेल से सोमवार शाम 500 से ज्यादा कैदी फरार हो गए। बांग्लादेश पोस्ट के मुताबिक हजारों लोगों की भीड़ ने हथियारों और लाठी-डंडों से जेल पर हमला कर दिया। ये घटना शाम 4 से 5 बजे के बीच हुई।
बांग्लादेश पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन नोटिस
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति और भारत पर इसके प्रभाव पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।
वहीं कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति और भारत पर इसके होने वाले प्रभाव पर चर्चा के लिए राज्यसभा में भी स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
यूनुस बोले- हसीना के इस्तीफे से देश आजाद हुआ
नोबेल प्राइज विजेता मुहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश को एक आजाद देश घोषित किया है। यूनुस ने हसीना पर उनके पिता मुजीब-उर-रहमान की विरासत को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा-
जब तक हसीना PM थीं, हमारा देश गुलामी में रह रहा था। वह एक तानाशाह की तरह सारी चीजों पर कंट्रोल रखती थीं। आज देश के सब लोग आजाद महसूस कर रहे हैं। देश में हो रही हिंसा और तोड़फोड़ हसीना के खिलाफ लोगों का गुस्सा है। मुझे उम्मीद है कि यही छात्र और देश की युवा पीढ़ी मिलकर बांग्लादेश को आगे बढ़ाएंगे।
बांग्लादेश संकट को लेकर 10 बजे सर्वदलीय बैठक
भारत सरकार ने बांग्लादेश संकट पर चर्चा के लिए सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस मीटिंग को विदेश मंत्री एस जयशंकर ब्रीफ करेंगे।
संसद भवन में होने वाली इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री जयशंकर, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू शामिल रहेंगे।
हिंदू मंदिरों और घरों की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम
ढाका यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट मायसा ने कहा कि इंडियन मीडिया में बताया जा रहा है कि जमात शिविर और मुस्लिम, अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं। यह सरासर गलत है। आंदोलन से जुड़े छात्र खुद अल्पसंख्यकों की हिफाजत के लिए मंदिरों और उनके घरों के आगे तैनात हैं।
बेटा बोला- पोते-पोतियों के साथ समय बिताएंगी शेख हसीना
शेख हसीना के बेटे जॉय ने NDTV से कहा कि उनकी मां ने कुछ गलत नहीं किया है। उन्होंने देश को सबसे अच्छी सरकार दी है। अब वे राजनीति को अलविदा कह चुकी हैं। अब वे अपने पोते-पोतियों के साथ समय बिताएंगी। जॉय अमेरिका में रहते हैं।
सोमवार को प्रदर्शन में 135 लोगों की मौत
बांग्ला अखबार ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक सोमवार को प्रदर्शन में कम से कम 135 लोग मारे गए। अस्पतालों ने 78 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। इससे पहले रविवार को हुए प्रदर्शन में करीब 100 लोग मारे गए थे।
दावा- सेना ने शेख हसीना को 45 मिनट में देश छोड़ने को कहा था
बांग्ला मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि शेख हसीना को बांग्लादेश छोड़ने के लिए सिर्फ 45 मिनट का समय दिया गया था। वो देश छोड़ने से पहले राष्ट्र के नाम संदेश देना चाहती थीं, हालांकि उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया।
रविवार दोपहर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक हुई थी। इसमें सेना ने तय किया था कि वे सोमवार को होने वाले मार्च को सख्ती से नहीं रोकेंगे। सोमवार सुबह तक स्थिति ठीक थी लेकिन जैसे ही हजारों छात्र गाजीपुर बॉर्डर से ढाका दाखिल हुए स्थिति काबू से बाहर हो गई। इसके बाद सेना ने शेख हसीना को 45 मिनट के भीतर देश छोड़ने को कह दिया।
छात्र नेताओं से मिलेंगे आर्मी चीफ, आज बाजार खुल सकते हैं
बांग्लादेश की सेना ने एक बयान जारी किया है। इसके मुताबिक आर्मी चीफ आज दोपहर में आरक्षण विरोधी आंदोलनकारियों के कोऑर्डिनेटर्स से मुलाकात करेंगे।
इस बीच बांग्लादेश में 17 दिनों के कर्फ्यू के बाद मंगलवार सुबह से इसे हटाया जा रहा है। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस डायरेक्टोरेट ने कहा है कि देश भर में सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी, कारखाने मंगलवार सुबह से खुल जाएंगे। बांग्लादेश में 19 जुलाई को कर्फ्यू लगा था।
हसीना के जाते ही कोलकाता के बांग्लादेशियों में वतन वापसी की होड़
शेख हसीना के देश छोड़ते ही कोलकाता आए बांग्लादेशी नागरिकों में वतन वापसी की होड़ मच गई है। हिंसा के कारण इनमें से ज्यादातर कोलकाता में फंस गए थे।
सोमवार को कुछ लोग हवाई मार्ग से ढाका रवाना हुए, लेकिन ट्रेनों के अलावा बसें भी फिलहाल बंद हैं। आज से बस सेवाएं सामान्य होने की उम्मीद है। किराए दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गए हैं, उसके बावजूद टिकटों की मारामारी मची है।
अभी भारत में ही रहेंगी हसीना, ब्रिटेन से हरी झंडी मिलने का इंतजार
बांग्ला अखबार डेली सन के मुताबिक भारत ने शेख हसीना को फौरी तौर पर देश में रहने की अनुमति दे दी है। हसीना, ब्रिटेन में राजनयिक शरण चाहती हैं।
ब्रिटेन ने शेख हसीना को शरण देने के मुद्दे पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है। वहां से इसकी अनुमति मिलते ही वे भारत छोड़ देंगी।
हसीना के साथ उनकी बहन रिहाना भी हैं जिनके पास ब्रिटेन की नागरिकता है। हसीना की भतीजी और रिहाना की बेटी ट्यूलिप सिद्दीक लेबर पार्टी की सांसद हैं।
शेख हसीना के देश छोड़ने से कार्यकर्ताओं में गुस्सा
शेख हसीना के देश छोड़ने से उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नाराज बताए जा रहे हैं। बांग्ला अखबार प्रोथोम आलो के मुताबिक अवामी लीग से जुड़े नेताओं ने कहा कि शेख हसीना के देश छोड़ने की वजह से उन्हें आंदोलनकारियों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।
हमारे 6 पड़ोसी देशों में अशांति, चुनौती-चीनी दखल बढ़ रहा है
- बांग्लादेश : सेना समर्थित सरकार बनी तो चीन से नजदीकी बढ़ेगी। हिंदुओं पर हमले बढ़ेंगे। बांग्लादेश में 92% मुस्लिम हैं, जबकि लगभग 8% हिंदू हैं। 1971 में बांग्लादेश के गठन के समय यहां 18% हिंदू थे।
- पाकिस्तान : मौजूदा शाहबाज शरीफ सरकार आर्मी चीफ आसिम मुनीर के इशारों पर भारत विरोधी एजेंडे पर काम कर रही। चीन पाक को हथियारों की सप्लाई करता है, जो कि आगे आतंकवादियों और घुसपैठियों को सौंप दिए जाते हैं।
- चीन : वर्तमान में राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत के लिए कूटनीतिक, सामरिक और व्यापारिक मुश्किलें पैदा कर रहे। आर्थिक रूप से भारत की तेज बढ़त को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंचों पर विरोधी रवैया अपनाता रहा।
- श्रीलंका : विक्रमासिंघे की सरकार चीन समर्थक है। चीन के जासूसी शिप हमारी समुद्री सीमा की मैपिंग करते हैं।
- नेपाल : केपी शर्मा ओली में अभी चीन परस्त कम्युनिस्ट सरकार। चीन के साथ कई भारत विरोधी नए करार किए।
- म्यांमार : 4 साल से सैन्य सरकार। चीन की समर्थक है। पूर्वोत्तर राज्यों में सक्रिय अलगाववादी संगठनों को समर्थन देती है। रोहिंग्या समस्या भी सैन्य सरकार के कारण है।
प्रदर्शनकारियों ने ढाका में शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति तोड़ी
हसीना के बेटे बोले- परिवार के कहने पर देश छोड़ा, राजनीति में वापस नहीं आएंगी
शेख हसीना के बेटे और पूर्व आधिकारिक सलाहकार सजीब वाजेद जॉय ने कहा है कि वे अब राजनीति में वापसी नहीं करेंगी। उन्होंने अपने परिवार की अपील पर अपनी सुरक्षा के लिए देश छोड़ा है। जॉय ने कहा कि उनकी मां इस बात से निराश हैं कि उनकी कड़ी मेहनत और बांग्लादेश को बदलने के बाद भी अल्पसंख्यक उनके खिलाफ उठ खड़े हुए हैं।
mau जनपद के शिल्पी,विकास पुरुष कल्पनाथ राय जी की पुण्यतिथि 6 अगस्त को,, *
मेघालय ने भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाया
मेघालय सरकार ने सोमवार से भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। डिप्टी CM प्रेस्टोन तिनसॉन्ग ने कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है। BSF की सलाह पर भारतीय क्षेत्र के अंदर बॉर्डर से 200 मीटर अंदर तक शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। प्रेस्टोन ने बॉर्डर के पास रहने वालों से अपील की है कि वे शाम 6 बजे के बाद कर्फ्यू वाले इलाके में न जाएं।
यूनाइटेड नेशन्स बोला- बांग्लादेश के हालात पर हमारी नजर
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र बांग्लादेश में स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रख रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे और देश से भागने के बाद शांति बनाए रखने की अपील की।