थाना को0 उतरौला जनपद BALRAMPUR (पुलिस)
BALRAMPUR वांछित/फरार अभियुक्त की तलाश
BALRAMPUR सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रामेन्द्र चौरसिया उर्फ छोटू उर्फ बन्टी पुत्र स्व0 रामप्यारे निवासी सेमरहना थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के विरुद्ध थाना को0 उतरौला पर पंजीकृत मु0अ0सं0 195/2023 धारा 380/212 भादवि के अभियोग में वांछित है और फरार चल रहै है जिसकी गिरफ्तारी हेतु मा0 न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट व धारा 82 सीआरपीसी में फरारी की उदघोषणा निर्गत किया गया है ! यदि किसी व्यक्ति को उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध में कोई जानकारी मिलती है तो निम्नवत मो0 नं0 पर सूचित करने का कष्ट करें ।
विवेचक उ0नि0 थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर
1. मो0 नं0 9454403031
2. मो0 नं0 9454408019
नोटः- सूचना देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जायेगा एवं सूचना देने वाले की जानकारी गोपनीय रखी जायेगी ।