balrampur। जिले के तीन एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। डीएम पवन अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि एसडीएम न्यायिक के पद पर तैनात संजीव कुमार यादव को सदर एसडीएम का प्रभार सौंपा गया है। सदर तहसील में तैनात एसडीएम राजेंद्र बहादुर को उतरौला व तुलसीपुर में एसडीएम न्यायिक के पद की जिम्मेदारी दी गई है। उतरौला तहसील में एसडीएम न्यायिक के पद पर तैनात राकेश कुमार जयंत को अपर एसडीएम के पद पर तैनात किया गया है।