balrampur
आसाम~पीलीभांत मार्ग पर महुआ बाजार कस्बे में हाइवे पूरी तरह से गढ्ढे में तब्दील हो गया है।जिसमे जलभराव के चलते भारी भार वाहनों के पलटने का डर बना रहता है। सूबे की सरकार सड़कों को गढ्ढा मुक्त होंने का दावा करती है और विभागीय जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहे हैं ।मजबूरन क्षेत्रवासी ईंट के रोड़ों से तालाब में दबदील सड़क को पाटने को मजबूर है। समाजसेवी बबलू ने शासन से मांग की है की महुवा बाजार में जल्द ही सड़क को ठीक करवाए नहीं तो किसी भी समय कोई बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है ।