उतरौलाBALRAMPUR
BALRAMPUR दलित युवक द्वारा आत्मदाह के प्रकरण में पुलिस ने तीन वारंटियों में से एक को गिरफ्तार किया है। विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट इफ्तिखार अहमद ने गैंड़ास बुजुर्ग थाना के तत्कालीन एसओ पवन कनौजिया हल्का लेखपाल दिनेश पटेल व अजमल हुसेन के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था। इस मामले में मंगलवार को अजमल हुसैन पुत्र तफज्जुल हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। बता दें कि पिछले साल 24 अक्तूबर को अपनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए राम बुझारत ने आत्मदाह कर लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी कुसुमा देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। कार्रवाई की मांग को लेकर उच्च न्यायालय में मृतक की पत्नी ने याचिका दायर की थी। एसआइटी के निर्देश पर इस मामले में प्रधान पति समेत तीन को पिछले दिनो़ गिरफ्तार किया गया था। गै़ड़ास थानाध्यक्ष दुर्विजम सिंह ने बताया कि अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। शेष की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।