BALRAMPUR जिले के थाना गैंडास बुजुर्ग क्षेत्र में भैंस नहलाने गया अधेड़ की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम।
थाना गैंड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के ग्राम हाशिमपारा निवासी रम्भू पुत्र मगरे 60वर्ष रविवार को दिन में लगभग दो बजे गांव के दक्खिन पिड़िया खुर्द के पास पोखरे में भैंस नहलाने गया था।नहलाते समय गहरे पानी में चले जाने से रम्भू की डूबकर मौत हो गई ।मृतक के चार लड़के व छह लड़कियां हैं जिसमें तीन लड़की की शादी नही हुई है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी।इस मौके पर हल्का लेखपाल रमेश चन्द्र व ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।