...
  • Sun. Dec 22nd, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BALRAMPUR में नव दिवसीय संगीतमयी श्री रामकथा का भव्य आयोजन

BALRAMPUR में नव दिवसीय संगीतमयी श्री रामकथा का भव्य आयोजनBALRAMPUR में नव दिवसीय संगीतमयी श्री रामकथा का भव्य आयोजन

*उतरौला में नव दिवसीय संगीतमयी श्री रामकथा का भव्य आयोजन*

बलरामपुर
मानस परिवार सेवा समिति के तत्वावधान में बाबा श्री दुख:हरण नाथ मंदिर प्रांगण, उतरौला में 386वीं नव दिवसीय संगीतमयी श्री रामकथा का आयोजन 21 सितंबर 2024 से 29 सितंबर 2024 तक किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन भक्तों के बीच भारी उत्साह और श्रद्धा का केंद्र बन रहा है। कथा का समापन और पूर्णाहुति 30 सितंबर 2024 को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा।
इस धार्मिक आयोजन में कथा व्यास के रूप में प्रेममूर्ति युवा संत सर्वेश जी महाराज, नया घाट वशिष्ठ भवन, श्रीधाम अयोध्या से उपस्थित होंगे। संत सर्वेश जी महाराज अपनी मधुर वाणी और श्री रामकथा के प्रवचनों से भक्तों को राम भक्ति के मार्ग पर प्रेरित करेंगे।
इस पावन अवसर पर परम् पूज्य योगी श्री मिथिलेश जी महाराज, पीठाधीश्वर शक्तिपीठ देवी पाटन मन्दिर, तुलसीपुर का भी विशेष सानिध्य प्राप्त होगा। योगी मिथिलेश जी महाराज के आशीर्वचन भक्तों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे।
श्रद्धालुओं के लिए यह आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां भक्त प्रभु श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण कर अपने जीवन में धर्म, करुणा और सेवा की भावना को जागृत कर सकेंगे।

JODHPUR-मसूरिया में 108 दीपक के साथ महाआरती

BASTI  जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन में बड़े हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

sonabhadra देव दुर्लभ स्थलों का भ्रमण करने नीकली संतो कि टोली

Balrampur उतरौला के दुःख हरणनाथ मंदिर में शिव पुराण कथा आज से

ayodhya भगवान राम की नगरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.