BALRAMPUR कायस्थ समाज के लोगों की चित्रगुप्त मंदिर में किया अपने कुल देवता की पूजा आराधना
BALRAMPUR जिले के उतरौला तहसील मुख्यालय पर श्री दुखहरण नाथ मंदिर के पास स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ समाज के कुल देवता श्री चित्रगुप्त प्रतिमा का कायस्थ समाज उतरौला ने विधिवत पूजन अर्चन किया ,
AYODHYA राम के स्वागत के लिए तैयार
ajmer विश्व पशु कल्याण दिवस आयोजित
और कलम दवात की भी पूजा किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव(बबलू श्रीवास्तव), महामंत्री रूपक श्रीवास्तव संरक्षक राकेश कुमार श्रीवास्तव ,सुशील कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ओम प्रकाश श्रीवास्तव एडवोकेट प्रकाश श्रीवास्तव विजय श्रीवास्तव अंकुर श्रीवास्तव अंकित श्रीवास्तव दिलीप श्रीवास्तव एवं कायस्थ समाज से सैकड़ों लोग मौजूद रहे
uttar pardesh नवरात्रि के अवसर पर देवी भागवत कथा का किया गया आयोजन
JODHPUR-मसूरिया में 108 दीपक के साथ महाआरती
ajmer विश्व पशु कल्याण दिवस आयोजित
ajmer विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर मनाई जा रहे सप्ताह के अंतर्गत प्रेरणा फाऊंडेशन फॉर एनिमल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज पशु कल्याण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया !
फाउंडेशन की अध्यक्ष एडवोकेट प्रेरणा सचिन यादव ने बताया कि पशु कल्याण जागरूकता के लिए जिला कलेक्टर से रैली निकाली गई रैली को जिला कलेक्ट्रेट अजमेर पर मिस इलीट इंडिया शीना पराशर मिस राजस्थान दीप्ति चिनारिया एवं मोनालिसा मीणा मैं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
रैली में बड़ी संख्या में साइकिल मोटरसाइकिल स्कूटर एवं कारे शामिल हुई । रैली जिला कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर कचहरी रोड गांधी भवन आगरा गेट बजरंगगढ़ चौराहा सावित्री कॉलेज होती हुई जिला कलेक्टर ajmer पर समाप्त हुई । रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर पशु संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प दिलाया गया ।
https://www.facebook.com/chanakyanews.india
https://www.instagram.com/chanakynews/
पशु कल्याण जागरूकता रैली में अनीता यादव , इशिता दासगुप्ता , सचिन यादव कोशा यादव ,डाँ भरत छबलानी अमर सिंह राठौर जवाहर फाउंडेशन के शिवकुमार बंसल मनीष अग्रवाल कामधेनु सेवा टीम के प्रदीप व्यास एक पल सेवा की ओर से शैलेश गर्ग पार्षद नरेंद्र तुनवाल एडवोकेट रचित कच्छावा साइकिल क्लब , ajmer फीडर क्लब , मॉर्निंग मसकेटेर्स , रजनीश टॉक पुरषोतम तेजवानी यगपाल यादव नन्द लाल शर्मा आदि का सहयोग रहा।
श्रीनगर के संडे मार्केट में ग्रेनेड ब्लास्ट, 12 घायल
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (TRC) के नजदीक संडे मार्केट में रविवार को ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। इसमें 12 लोग घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
श्रीनगर में पिछले 2 साल में यह दो दिन में लगातार दूसरी आतंकी वारदात है। 2 नवंबर को खान्यार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे। सेना ने घर को बम से उड़ा दिया। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था। घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला-बारूद बरामद किए गए। हालांकि इस मुठभेड़ में 4 जवान भी घायल हुए थे।
शनिवार को अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को ढेर किया था। एक की पहचान जाहिद राशिद के रूप में हुई। वहीं दूसरा अरबाज अहमद मीर था। दोनों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिली थी।