BALRAMPUR बकायेदार ने विद्युत कर्मी की पिटाई आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
BALRAMPUR
बिजली बकायादारो से राजस्व वसूली, विद्युत चेकिंग व विच्छेदन के दौरान एसडीओ रमेश मौर्य, जेई विजय रंजन यादव, लाइनमैन रामजी वर्मा व अन्य विद्युत कर्मियों के साथ कपौवा शैरपुर में विद्युत कर्मी को मारा-पीट तथा अभद्र व्यवहार किया गया।
मारपीट में लाइनमैन रामजी वर्मा को चोटें भी आईं हैं। श्रीदत्तगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लाइनमैन रामजी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एसडीओ रमेश मौर्य, जेई विजय रंजन यादव व अन्य कर्मियों के साथ श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के कपौवा शेरपुर गांव में बिजली के बकाया बिल वसूलने गए थे। इसी दौरान गांव के अब्दुल हमीद उसका पुत्र सलमान व अन्य ने उनके साथ मारपीट किया, अभद्र व्यवहार करते हुए सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। वहीं कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। अब्दुल हमीद बिजली विभाग का एक लाख से अधिक रुपए बकाया है। पूर्व मे भी कई बार उसका कनेक्शन काटा गया लेकिन उसके द्वारा बार बार जोड़ लिया जा रहा था। रिचेकिंग के दौरान अब्दुल हमीद का कनेक्शन दोवाराऊ जुड़ा पाया गया कर्मचारी एवं अधिकारीयों के द्वारा पूछने पर वह उसका पुत्र सलमान तथा उसके भाई के द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। एसडीओ रमेश मौर्य व जेई विजय रंजन यादव ने कहा कि इस घटना के बाद विद्युत कर्मचारियों में भारी अक्रोश है। विद्युत कर्मी अपने आपको आसुरक्षित महसूस कर रहे है। ऐसे दबंगों के चलते सरकार द्वारा चलाये जा रही एक मुश्त समाधान योजना तथा राजस्व प्रभावित होगा। विद्युत कर्मियों ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ।