BALRAMPUR फार्मर रजिस्ट्री में रुचि न लेने वाले तीन संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही
*सूचना विभाग बलरामपुर*
06.01.2025
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम कृषक पंजीकरण मे रुचि न लेने वाले लापरवाह तीन जनसेवा केंद्र संचालको के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की गई है।
बताते चलें कि डीएम श्री पवन अग्रवाल के निर्देशन में सोमवार को एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार ने फॉर्मर रजिस्ट्री की स्थिति की समीक्षा की जिसमें देवीपाटन सीएससी जय प्रकाश, गैड़हवा मो मुशर्रफ तथा
मनकौरा काशीराम सीएससी संचालक असगर हुसैन ब्लॉक तुलसीपुर एवं तहसील तुलसीपुर की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। एडीएम ने निर्देश के बावजूद प्रगति ना लाने वाले तीनों सीएससी संचालको के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति की है साथ ही जनपद के समस्त सीएससी संचालको को निर्देशित किया है कि फॉर्मर रजिस्ट्री शासन की प्राथमिकता का कार्यक्रम है इसमे व्यक्तिगत रुचि लेते हुए प्रगति लाएँ अन्यथा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
MAU जिला प्रतिनिधि के साथ सभी बूथ इकाई प्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
NEW DELHI मोदी ने जम्मू रेल डिवीजन का उद्धाटन किया
JHARKHAND मनरेगा की अति महत्वपूर्ण योजना पशु सेड में भारी गड़बड़ी
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive