BALRAMPUR अपराधियों को सजा दिलाने का काम किया
BALRAMPUR पुलिस द्वारा आपरेशन कनविक्शन के तहत निरन्तर प्रभावी पैरवी कर वर्ष 2024 में कुल 460 अभियोगो में कुल 817 अभियुक्तों को सजा दिलाई गई।
जब की वर्ष 2023 में कुल 352 प्रकरणों में 524 अपराधियों को सजा दिये जाने के सापेक्ष काफी अधिक रहा ।
सजा कराए जाने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन कनविक्शन के तहत चिन्हित मुकदमों में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में निरन्तर प्रभावी पैरवी कर दोषी अभियुक्तों को सजा कराये जाने के अभियान के क्रम में-
BASTI परिवारों को साथ रहने हेतु मिलकर राजी खुशी घर भेजा
बलरामपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के निर्देशन में वर्ष 2024 में विचाराधीन अभियोगों में निरन्तर प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा कराये जाने में उल्लेखनीय है कि पीड़ित पक्षों द्वारा अपराधियों के विरुध्द अभियोग पंजीकृत कराये गये थे जिसकी गहन विवेचना तत्परता के साथ करते हुए बलरामपुर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरुध्द विवेचकगण द्वारा आरोप पत्र मा0 न्यायालय प्रेषित किये गये थे।
BASTI अंतर्गत निर्माणाधीन विधि विज्ञान प्रयोगशाला का निरीक्षण
BASTI एक्सीडेंटल कवर की धनराशि पचहत्तर लाख के चेक को प्रदान किया
जिसके विचारण के दौरान मा0 न्यायालय में साक्ष्यो को समय से उपस्थित कराकर व गवाही आदि कराकर अभियोग की निरन्तर प्रभावी पैरवी बलरामपुर पुलिस द्वारा करने के फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा
BASTI महाविद्यालय में समयानुसार नहीं किया जा रहा साफ सफाई
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/