• Mon. Nov 11th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BALRAMPUR मतदाता पुनरीक्षण सूची का डी0एम0 पवन कुमार ने किया शुभारम्भ

BALRAMPURBALRAMPUR

BALRAMPUR मतदाता पुनरीक्षण सूची का डी0एम0 पवन कुमार ने किया शुभारम्भ

BALRAMPUR
BALRAMPUR
BALRAMPUR- इस अवसर पर उन्होंने कहाकी भारत संस्कृतियों, भाषाओं, धर्मों और जातीय समूहों की एक विशाल श्रृंखला का घर है। मतदान यह सुनिश्चित करता है कि सरकार में इस विविधता का प्रतिनिधित्व हो, जिससे नीति-निर्माण में व्यापक दृष्टिकोण और हितों पर विचार किया जा सके।
उन्होंने सभागार में उपस्थित एनसीसी के कैडेटों, एनएसएस के स्वयंसेवको तथा रोवर्स-रेंजर्स का आह्वान किया कि नागरिकों के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का सबसे सीधा तरीका मतदान है। इसलिए जो युवा 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हों वह हर हाल में मतदाता पंजीकरण कराकर राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी के मंगल स्वास्थ्य की कामना करते हुए छात्र-छात्राओं को अपने कर्तब्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया।

UP पुलिसअधीक्षक विकास कुमार दल बल के साथ पैदल मार्च करके

BALRAMPUR
BALRAMPUR

उन्होंने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाता वोटर बनने के लिए फार्म 06 भरकर मांगें गए प्रपत्र के साथ पंजीकरण केन्द्र पर जमा कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर से लेकर 28 नवंबर तक निःशुल्क सभी मतदान केंद्र पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेगी।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , एसडीएम सदर संजीव यादव , जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद , जिला सूचना अधिकारी सहित कई अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे।

BALRAMPUR
BALRAMPUR

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *