amethi मोहनगंज थाना अध्यक्ष की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल योगी सरकार को दिखा रहे ठेंगा

0
amethi मोहनगंज थाना अध्यक्ष की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल योगी सरकार को दिखा रहे ठेंगा

amethi मोहनगंज थाना अध्यक्ष की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल योगी सरकार को दिखा रहे ठेंगा

लखनऊ मंडल प्रभारी
शैलेंद्र मौर्या

amethi  मोहनगंज थानाध्यक्ष योगी सरकार की छवि को कर रहे धूमिल महिला अपराध रोकने में नाकाम

 

लखनऊ amethi  डेस्क-यूपी के अमेठी जनपद में एसपी द्वारा हाल ही में कई थाना अध्यक्षों को स्थानांतरण किया है। जिसमें एसपी के पीआरओ रहे इंस्पेक्टर थाने की कुर्सी पाते ही खुद को जज और एसपी समझ बैठे हैं।नवनियुक्त थाना अध्यक्ष पद और प्रभुता से लालायित असरदारों की कठपुतली बनकर रह गए हैं और योगी सरकार की छवि को लगातार धूमिल कर रहे हैं।

 

amethi महिला अपराध रोकने में नाकाम थाना प्रभारी थाने की कुर्सी पर बैठकर ऐसा फ़रमान सुनाते हो जैसे मानो स्वयं ब्रह्मा जी जमीन पर उतर आए हो, मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के कोटवा भदसाने का है। किसी गांव के रहने वाले तीन से चार अराजकतत्व किस्म के दबंगों द्वारा आपस में बैठकर एक युवती को खुलेआम दुष्कर्म करने की धमकी देते हैं और इस सब पूरी बातचीत का ऑडियो रिकॉर्डिंग करके उस युवती के भाई को भेजते हैं।

amethi मोहनगंज थाना अध्यक्ष की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल योगी सरकार को दिखा रहे ठेंगा
amethi मोहनगंज थाना अध्यक्ष की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल योगी सरकार को दिखा रहे ठेंगा

amethi यही नहीं हद तो तब हो गई जब युवती का अश्लील वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाकर वायरल किया जिसका युवती के भाईयों ने इसका विरोध किया तो इस दौरान दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई, इसके बाद मामले को किसी तरह से लोगों ने शांत करा कर उसे समय तो खत्म कर दिया लेकिन बाद में ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप के बाद युवती से रेप करने की धमकी देने वाले और ऑडियो वायरल करने वाले लोगों ने ही युवती के भाइयों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मोहनगंज में एक प्रार्थना पत्र दे दिया।जिस पर थाना अध्यक्ष ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी, और मारपीट करने वाले पीड़ितों के घर पर जाकर थाने में पेश होने की हिदायत देकर चले आए जिसको लेकर युवती के परिजनों ने मामले को लेकर थाना अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की तो,थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने थाने की कुर्सी पर बैठकर ऐसा फरमान सुनाया की नियुक्ति के परिजन वहां से चले आए थाना अध्यक्ष ने कहा कि हाजिर करो नहीं तो अच्छा नहीं होगा और थाने से पीड़ितों को भगा दिया, सोशल मीडिया में खबर चलने के बाद बौखलाहट से भरे थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने, पीड़ित व्यक्ति के दर पर जाकर धमकी देते हुए पुलिस से,तोड़फोड़ कराई और मामूली सी कहा सुनी पर युवती के भाई बृजेश कुमार, और धनंजय के खिलाफ मोहनगंज थाने की पुलिस ने, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए 323 504 506 452 427 सहित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया मोहनगंज थाना प्रभारी द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद युवती की मां ने भी कोतवाली पहुंचकर शिकायती पत्र दिया तो पुलिस ने शिकायतकर्ता को ही थाने में बैठा लिया और कार्यवाही नहीं की।

VARANSI नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले मे वांछित अभियुक्त आशिक खाँ गिरफ्तार

नहीं शिकायतकर्ता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया पुलिस से लगातार संरक्षण मिलने के बाद बेखौफ दबंग गांव में अट्टहास कर पीड़ित परिवार को धमकी पर धमकी दे रहे हैं। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिला अपराध को रोकने के लिए लगातार तरह-तरह के अभियान चला रहे हैं। जिससे महिलाएं सुरक्षित रह सके लेकिन यहाँ मोहनगंज थाना प्रभारी योगी सरकार के आदेशों और निर्देशों को ताख पर रखकर नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।जिसका जीता जागता सबूत यह वायरल हुआ ऑडियो बयान कर रहा है

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

varansi थानाध्यक्ष शिवपुर के कुशल नेतृत्व में 6 शातिर चोर गिरफतार

 

amethi मोहनगंज थाना अध्यक्ष की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल योगी सरकार को दिखा रहे ठेंगा
amethi मोहनगंज थाना अध्यक्ष की कार्यशैली पर उठने लगे सवाल योगी सरकार को दिखा रहे ठेंगा

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole