सम्पर्क सडकों की मरम्मत के लिए उप मुख्यमंत्री से चौधरी ने की चर्चा
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ अजमेर डेयरी के अध्यक्ष
राम चन्द्र चौधरी अजमेर डेयरी संयत्र की सम्पर्क सड़कों की मरम्मत के सम्बन्ध में मंगलवार को चर्चा की गई। चौधरी ने अवगत कराया कि अजमेर डेयरी संयंत्र तक वाहनों के आने-जाने का एक मात्र रास्ता खानपुरा ग्राम होते हुए ब्यावर हाईवे रोड वर्षा के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। इसके कारण दुग्ध संकलन एवं विपणन व्यवस्था प्रभावित हो रही है। साथ ही दुग्ध प्रोसेसिंग भी बन्द हो गई है। इस परिस्थिति से अजमेर डेयरी के नए प्लांट का सही उपयोग नहीं होने के कारण अजमेर जिला दुग्ध संघ को लगातार अनावश्यक हानि उठानी पड़ रही है। अजमेर डेयरी के मुख्य द्वार से खानुपुरा तालाब पाल के पश्चिमी किनारे तक की 500 मीटर सड़क नगर निगम, खानपुरा तालाब की पश्चिमी पाल से पूर्वी छोर की रपट तक की एक किलोमीटर सड़क सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा खानपुरा तालाब रपट से राष्ट्रीय राजमार्ग तक की 500 मीटर सड़क अजमेर विकास प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में आती है। इन सड़कों की मरम्मत सम्बन्धित एजेन्सियों के माध्यम से करवाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया। इनकी मरम्मत के बारे में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पूर्ण आश्वस्त किया।
UTAAR PRADESH युवाओं, छात्रों और आमजन में आत्महत्या को रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन *
uttar pradesh भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान रतनपुरा मऊ में
faridabad आर्यन को गोली मारी, साबिर की लिंचिंग
up राष्ट्रीय लोक अदालत 14सितंबर को मऊ में