ajmer में गत दिनों हुई अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांगो को लेकर अजमेर के कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल ने आज जिला कलेक्टर श्री लोकबंधु से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा l
जिला कलेक्टर को दिये ज्ञापन में कांग्रेस पदाधिकारियों ने लिखा है कि ajmer में गत दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण ajmer शहर की ब्रह्मपूरी, मोती विहार कॉलोनी, वैशाली नगर क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनी आदि क्षेत्रों के साथ ही बिहारीगंज, राबड़िया मोहल्ला, नसीराबाद रोड़, नगरा सहित आनासागर स्केप चैनल के नजदीक अनेक क्षेत्रों में मकानों व दुकानों में बांडी नदी व आनासागर से बहने वाला बरसात का पानी भर गया था जो अभी तक अधिकांश क्षेत्रों से खाली नही हुआ है जिससे स्थानीय नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अतः उसे तुरंत निकालने की व्यवस्था की जाये l
https://www.facebook.com/chanakyanews.india
https://twitter.com/chanakyalivetv
मुख्य मार्गों के नालों व नालियों में बरसात के कारण मलवा व कचरा भर गया है जिससे मामूली बरसात से ही सड़कों पर पानी भर जाता है और पूरा शहर जलमग्न हो जाता है l अतः अविलंब सभी नालों व नालियों की सफाई का कार्य कराने के आदेश प्रदान करें l
भारी बारिश के कारण जिन भी नागरिकों के मकानों व दुकानों में पानी भरने के कारण नुकसान हुआ है उनकी जाँच कराकर उन्हे उचित मुआवजा प्रदान किया जाये l
भारी बरसात के कारण शहर की सीवरेज लाइनों के ढक्कन उखड़ गये हैं व क्षतिग्रस्त हो गये हैं जिससे दुर्घटनाएं हो रही है अतः संपूर्ण अजमेर की सीवरेज लाइन को दुरस्त किया जाये l
पहले से ही क्षतिग्रस्त अजमेर की सड़कों की स्थिति अतिवृष्टि के कारण और ज्यादा खराब हो गयी है और अब तो हालात ये हो गये हैं कि अनेक स्थानों पर तो खड्डों में सड़क ढूंढनी पड़ रही है अतः फिलहाल क्षतिग्रस्त सड़कों के खड्डों को तुरंत भरवाने के आदेश प्रदान करें तथा बरसात के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण कराने का कष्ट करें l
बीसलपुर बांध और फाई सागर पूरा भर जाने के बावजूद अजमेर के अधिकांश क्षेत्रों में अभी भी 72 से 96 घंटे के अंतराल से बहुत ही कम प्रेशर के साथ पेयजल सप्लाई किया जा रहा है, अतः आपसे निवेदन है कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर कम से कम 48 घण्टे के अंतराल से पूरे प्रेशर के साथ पेयजल सप्लाई की व्यवस्था की जाये l
ज्ञापन में लिखा गया है कि हमें आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि जनहित में उपरोक्त वर्णित सभी मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही कर आम नागरिकों को राहत पहूँचायेंगे तथा आप द्वारा की गयी कार्यवाही से हमें भी अवगत कराने का कष्ट करें l
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को यह भी कहा कि यदि शीघ्र ही इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही नही की गयी तो लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जायेगा l
जिला कलेक्टर से मिले कांग्रेस पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल में शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, निवर्तमान महासचिव पार्षद नौरत गुजर, अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक व सुनील मोतीयानी, मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान व पंकज छोटवानी, ब्लॉक उपाध्यक्ष आरिफ खान व युनुस शेख, आनंद व्यास, निर्मल पारीक व युनुस खान आदि पदाधिकारी शामिल थे l