ajmer 8 सितंबर 2024 भारी बारिश से खानपुरा रपट पर पानी के तेज बहाव के कारण
ajmer सरस डेयरी में दूध संकलन बंद विपणन कठिन परिस्थितियों में जारी रखा गया अजमेर शहर में फाईसागर की पाल में दरार होने से पानी का लीकेज होने के कारण तथा आनासागर झील का निकासी
ajmer 4 फीट की चादर चलने से खानपुरा तालाब में खानपुरा तालाब की चादर पर पानी की भारी आवक होने के कारण खानपुरा रपट पर पानी के तेज बहाव के कारण अजमेर सरस डेयरी के सिटी सप्लाई के ट्रक एवं दूग्ध संकलन के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले टैंकर एवं अन्य जिला समूह का आने वाले दूग्ध के टैंकर का यातायात पूर्णता बंद हो चुका है ।
ajmer सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के द्वारा जिलाधीश श्रीमान लोकबंधु एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमान देवेंद्र बिश्नोई से आज दोपहर को मिलकर उनसे अनुरोध किया गया कि इस आवागमन के रास्ते को पीडब्ल्यूडी को आदेश देकर पुनः चालू करवा जाए परंतु पानी के तेज बहाव के कारण पीडब्ल्यूडी आज शाम तक कोई व्यवस्था नहीं कर पाई अजमेर डेयरी ने अजमेर जिले की दूग्ध सप्लाई को चालू रखने के लिए के छोटे-छोटे ट्रकों की व्यवस्था करके सुभाष नगर के रास्ते से समस्त सप्लाई का ढाई लाख लीटर दूग्ध सभी प्वाइंटों पर पहुंचा जा रहा है ।
https://www.facebook.com/chanakyanews.india
ज्ञात रहे की दिन के समय जिलाधीश महोदय एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा खानपुरा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं तत्काल व्यवस्था नहीं हो पाई अजमेर सरस डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी द्वारा भी मौके पर जाकर स्थिति का अवलोकन किया एवं निर्णय लिया कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के दूग्ध का संकलन ग्रामीण स्तर पर चालू रखा जाएगा एवं टैंकरो द्वारा तबिजी रोड हाईवे पर रात्रि में समस्त दूग्ध के भरे हुए टैंकरों को खड़े कर दिए जाएंगे इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिला समूह से आने वाले दुग्ध टैंकरों को भी इस लाइन में रखे जाएंगे ।
ajmer कल सुबह या दोपहर तक रास्ता सही होने पर उन सभी दुग्ध के टैंकरों को अजमेर डेयरी में लाया जाएगा उक्त जानकारी अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने दी।
कल दूग्ध आने पर ही कल शाम और परसों सुबह की दूग्ध की सप्लाई संभव हो सकेगी इस संबंध में अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष श्री रामचंद्र चौधरी ने राज्य सरकार के सिंचाई मंत्री सुरेश जी रावत से सर्किट हाउस में मिलकर उनको समस्या से अवगत कराया गया इस पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
Raibareli अपर जिला जज व सचिव ने प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
raibareli में लूट चोरी गोली कांड हत्या व बलात्कार जैसी घटनाओं में रायबरेली में बाढ़ आ गई है
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
आज फाईसागर क्षेत्र में 1 घंटे तक वर्षा हुई है इससे पानी की आवक खानपुरा रपट पर और बढ़ेगी ऐसी विकट परिस्थिति में जिला प्रशासन के भरसक प्रयासों से ही आवागमन का रास्ता सुलभ हो सकेगा समस्त ग्रामीण क्षेत्र के दूग्ध उत्पादकों से अनुरोध है कि 60% बीएमसी में दूध की मात्रा कम है अतः कल शाम तक का दूध अपनी बीएमसी में ही संकलन करें शेष 40% में बीएमसी में भरपूर दुग्ध होने के कारण दुग्ध संकलन करने का प्रयास करेंगे ऐसी विकट स्थिति में उत्पादक एवं उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वह संयम बनाए रखें अजमेर डेयरी आपकी सेवा में तत्पर उपलब्ध है