Adityapur नए थानेदार के रूप में राजीव कुमार सिंह ने किया पदभार ग्रहण, कहा नशा मुक्ति करना पहली प्राथमिकता,
आदित्यपुर। आदित्यपुर थाने का नए थानेदार राजीव कुमार सिंह ने लिया पदभार, उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया है। राजीव कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही ब्राउन शुगर के कारोबारीयों पर नकेल कसने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि एक महीने के भीतर आदित्यपुर में बदलाव दिखेगा, किसी भी कीमत पर ब्राउन शुगर के कारोबारीयों को पनपने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभी क्षेत्रवासियों से सहयोग की भी अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी तरह की सूचना होने पर उन्हें तुरंत सूचित करें सूचक का नाम गोपनीय रखी जाएगी। बता दें कि राजीव कुमार सिंह 1994 बैच के दरोगा हैं और तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर के रूप में जाने जाते हैं। आदित्यपुर में ब्राउन शुगर का काफी क्रेज है देखना यह दिलचस्प होगा कि राजीव कुमार सिंह ब्राउन शुगर कारोबारीयों पर कितना नकल कसते हैं, हालांकि इन्होंने एक महीने के भीतर ही आदित्यपुर में काफी कुछ बदलाव का आश्वासन दिया है।