Adityapur सरायकेला । सरायकेला जिले के सीनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत सोनडीह की रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता प्रीति झा ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। घटना शनिवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है घटना की सूचना मिलते ही सीनी ओपी प्रभारी राजेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ सोनडीह पहुंचकर मामले की छानबीन और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकिला भेजा है । मिली जानकारी के अनुसार पिंटू झा एवं उनकी पत्नी प्रीति झा किराए के मकान में रहते थे। पिंटू झा कचरा रीसाइकलिंग कंपनी सीनी में ही काम करता है। शनिवार सुबह दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हुई थी,झगड़ा के बाद पिंटू काम करने कंपनी चला गया लेकिन सुबह 10:00 बजे के आसपास महिलाओं ने प्रीति झा का मकान को काफी देर तक बंद पाया तो इसकी सूचना मकान मालिक को दी। जब मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं मिला काफी देर के बाद आनंद आनन फानन में उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचना दी।