01/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न।*
*हिट एंड रन के मामलों में मृत्यु अथवा घायलों को सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।*
*ओवर स्पीडिंग के मामलों में करें सख्त कार्रवाई:-जिलाधिकारी।*
आज जिला अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की विस्तृत जानकारी लेते हुए अवशेष कार्यों को सिद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रवर्तन कार्यों की जानकारी लेने के दौरान एआरटीओ सुहैल अहमद ने बताया कि 16 अगस्त से 23 सितंबर तक हेलमेट के अभियोग में 1370, सीट बेल्ट के अभियोग में 264 तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का फोन प्रयोग करने के अभियोग में 111 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा फिटनेस के अभियोग में भी 93 वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान हूटर प्रेशर हॉर्न में 18 चालान किए गए। शहर के एंट्री एवं एग्जिट पॉइंट्स पर लगे स्पेशल टीम द्वारा विभिन्न अभियोग में कुल 6301 चालान किया गया। बिना नंबर प्लेट तथा एच एस आर पी के अभियोग में 15 तथा नो पार्किंग के अभियोग में कुल 42 वाहनों का चालान किया गया। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि गत माह के सापेक्ष सड़क दुर्घटना में मृत्यु के मामलों में कुल 13 प्रतिशत की कमी आई है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने 2 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत संबंधित समस्त विभागों को पूरी सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने तीन या उससे अधिक मृत्यु वाली सड़क दुर्घटनाओं की जांच हेतु गठित कमेटी के कार्यों की भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने हिट एंड रन मामलों में मृत्यु अथवा घायलों को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने हेतु शासन को डिमांड भेजने के भी निर्देश दिए, जिससे दुर्घटना प्रभावित व्यक्ति को तत्काल सहायता राशि मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को गोल्डन आवर के दौरान घायलों को प्राथमिक चिकित्सा तत्काल सुनिश्चित करने हेतु भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दौरान घायलों की मदद करने वालों तथा तत्काल अस्पताल पहुंचाने वालों को सम्मानित भी किया जाए तथा सरकार द्वारा निर्धारित 5000 की राशि भी उन्हें प्रदान किया जाए। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील भी किया कि सड़क दुर्घटना के दौरान घायल लोगों की तत्काल सहायता करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। साथ ही आपको जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एआरटीओ को दुर्घटना वाले मामलों में वाहनों की वैधता की भी आवश्यक जांच करने के निर्देश दिए तथा कमियां पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को ब्लैक स्पॉट वाले स्थान पर संकेतक भी लगाने के निर्देश दिए। ओवर स्पीडिंग के मामलों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की संख्या को देखते हुए उन्होंने ओवर स्पीडिंग वाले मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान जिला अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी को बच्चों एवं अभिभावकों के साथ साझा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को भी नगरीय क्षेत्र में प्रकाश की उचित व्यवस्था करने तथा सरकारी कर्मचारी के बिना हेलमेट अथवा बिना सीट बेल्ट पाए जाने पर कार्यालय में उपस्थित न रहने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन जी, अपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह, एआरटीओ सोहेल अहमद, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चक्रेश केन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।