• Mon. Jan 13th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PRAYAGRAJ हर हर गंगे के जयकारों के बीच महाकुम्भ में श्रद्धा का महासंगम

ByNews Editor

Jan 13, 2025 #PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJPRAYAGRAJ

 PRAYAGRAJ एकता का महाकुम्भ

PRAYAGRAJ हर हर गंगे के जयकारों के बीच महाकुम्भ में श्रद्धा का महासंगम

महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर महाकुम्भ की ओर बढ़ा आस्था का हुजूम

इंद्रदेव ने किया श्रद्धालुओं का अभिनंदन, रविवार को हुई हल्की बारिश के बाद बड़ी ठंड के बावजूद स्नान के लिए देश के हर राज्य से महा कुम्भ नगर पहुंचे श्रद्धालु

योगी सरकार के निर्देश पर क्राउड मैनेजमेंट में जुटे मेला प्रशासन और पुलिस के जवान

 PRAYAGRAJ
PRAYAGRAJ

आस्था के आगे नहीं समझ में आ रहा था सिर पर रखी गठरी का वजन

महाकुम्भनगर, 13 जनवरी। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर श्रद्धालुओं का अद्भुत नजारा देखने को मिला। महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ में पहले स्नान पर्व पर देशभर से आए श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। आधी रात से ही श्रद्धालु और कल्पवासी संगम तट पर जुटने लगे थे। हर-हर गंगे और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा।

हर वर्ग में दिखा उत्साह
बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं तड़के से ही संगम स्नान के लिए पहुंचने लगे। आस्था का ऐसा आलम था कि सिर पर गठरी का वजन भी उनके उत्साह को कम नहीं कर सका। संगम नोज, एरावत घाट और वीआईपी घाट समेत समस्त घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालु स्नान करते नजर आए। युवाओं ने इस पावन क्षण को कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर साझा किया।

सनातन संस्कृति का उत्सव
इस बार युवाओं में सनातन संस्कृति और आध्यात्मिकता के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। संगम स्नान और दान-पुण्य में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम तट पर पूजा-अर्चना और दान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। डीआईजी और एसएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आधी रात और सुबह तड़के से ही पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।

https://x.com/chanakyalivetv

श्रद्धालुओं का अभिनंदन
पहले स्नान पर्व के दौरान इंद्रदेव ने भी अपनी कृपा बरसाई। एक दिन पहले हुई हल्की बारिश के बाद ठंडी हवा और हल्की हवा के बीच श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान का आनंद लिया। संगम क्षेत्र में आस्था का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसने सनातन संस्कृति और आस्था के प्रति गौरव की अनुभूति कराई।

सोशल मीडिया पर छाया महाकुम्भ
स्नान पर्व की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। श्रद्धालु और युवा अपनी संस्कृति और परंपरा पर गर्व महसूस कर रहे हैं। महाकुम्भ का यह पवित्र स्नान पर्व सभी के लिए यादगार बन गया।