• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PATNA ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…भजन पर हंगामा

Byadmin

Dec 26, 2024 #PATNA
PATNAPATNA

PATNA ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम…भजन पर हंगामा

PATNA
PATNA

PATNA गायिका को माफी मांगनी पड़ी

PATNA सिंगर को ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने पड़े

पटना में ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम की घटना

बिहार के पटना में गुरुवार को अटल जयंती समारोह में महात्मा गांधी के भजन रघुपति राघव राज राम…को लेकर हंगामा हो गया। भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी। जय श्रीराम के नारे लगाने पड़े, तब जाकर मामला शांत हुआ और कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ।

BASTI सड़क के किनारे नाले में गिरने से एक व्यक्ति की मौत

BASTI सड़कों के चौडीकरण में पूर्व प्रधानमंत्री का बेहतर योगदान

BASTI सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en

उधर, इस घटना पर आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि गांधी जी का भजन गाया तो नीतीश कुमार के भाजपाई साथियों ने हंगामा कर दिया। ओछी समझ के लोगों की भावनाएं आहत हो गईं।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने 25 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम आयोजित किया था।

  • गायिका देवी को कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए बुलाया गया था। कार्यक्रम में देवी ने ‘भारत माता की जय’ और ‘अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे’ के नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने जब रघुपति राघव राजा राम गुनगुनाना शुरू किया। देवी ने जब भजन की लाइन ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाया तो सभागार में मौजूद करीब 60-70 युवा कार्यकर्ता नाराज हो गए। इसके बाद सभी अपने स्थान पर खड़े होकर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने लगे।

  • https://x.com/chanakyalivetv
  • इस पर गायिका देवी ने कहा- भगवान हम सभी के हैं और उनका उद्देश्य केवल राम को याद करना था। हालांकि इसका असर नहीं हुआ, तो आयोजकों ने बीच में हस्तक्षेप किया। आयोजकों के हस्तक्षेप से भी जब बात नहीं बनी, तो देवी ने कहा ‘भगवान हम सभी के हैं। अगर आपके दिल को ठेस लगी है, तो मैं सॉरी कहती हूं।’

  • इसके बाद भी लोग संतुष्ट नहीं हुए और नारे लगाते हुए बाहर निकलने लगे। इस पर देवी ने भी ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया। फिर आयोजकों ने मंच से कहा कि भारत मां की हम सभी संतान हैं। इस तरह से हम अपना परिचय नहीं देते हैं।

  • https://youtu.be/RPeFelFkgFc

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *