BASTI पेंशनर्स दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन
जितेंद्र कुमार त्रिपाठी
ब्यूरो प्रमुख बस्ती जनपद
दिनांक 17 दिसम्बर 2024
बस्ती : मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कालेज सभागार में किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनरों को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पेंशनर्स संगठनों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन को उचित माध्यम से शासन को प्रेषित किया जायेंगा तथा जिला स्तरीय समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को कार्यवाही हेतु निर्देशित कर त्वारित समाधान कराया जायेंगा। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।
BASTI माटी कला बोर्ड से जुड़े शिल्पकारों को मण्डल स्तरीय पुरस्कार से किया गया सम्मानित
मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा पेंशनर संगठनों एवं अलग-अलग विभागों के पेंशनरों द्वारा प्रतिभाग किए जाने पर उनके प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर सीएमओ डा. आर.एस. दुबें, सीएमएस वी.के. सोनकर, डीडीओ अजय कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा तथा बेसिक शिक्षा, महाविद्यालय, तकनीकि महाविद्यालय, राजस्व, कृषि, विकास, विद्युत सहित अन्य विभागों के पेंशनर तथा वरिष्ठ पेंशनर राम मनोरथ चौधरी, रामनेवाश, काम्ताप्रसाद शुक्ल, गणेश प्रसाद पाण्डेय, श्रीमती विमला पाल, प्रेम शंकर शुक्ल, रामभुलन सिंह, बृजनारायण लाल, रामहित एवं कोषागार के सुभाष चन्द्र दुबे, श्याम किशोर, आलोक कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive