NEW DELHI प्रियंका फिलिस्तीन के सपोर्ट वाला बैग लेकर संसद पहुंचीं
NEW DELHI उस पर लिखा था- फिलिस्तीन आजाद होगा
NEW DELHI बोलीं- मुझे क्या पहनना है
ये कोई रूढ़िवादी नहीं बताएगा
NEW DELHI कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी सोमवार को संसद में फिलिस्तीन के समर्थन वाला एक बैग लेकर पहुंची। इस पर लिखा है- ‘फिलिस्तीन आजाद होगा।’ हैंड बैग पर शांति का प्रतीक सफेद कबूतर और तरबूज भी बना था। इसे फिलिस्तीनी एकजुटता का प्रतीक माना जाता है।
इससे पहले जून 2024 में भी प्रियंका ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी। तब प्रियंका की टिप्पणी नेतन्याहू के अमेरिकी कांग्रेस को दिए भाषण में गाजा में चल रहे युद्ध का बचाव करने के बाद आई थी। तब उन्होंने कहा था कि गाजा में इजराइल सरकार ने क्रूरतापूर्वक नरसंहार किया है।
AMBALA किसानों का फिर एक बार दिल्ली पर हल्ला बोल
NEW DELHI सदन में संविधान पर बड़ी बहस विपक्ष पर भड़के मोदी
BASTI आत्महत्या के दुष्प्रेरण से सम्बन्धित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
प्रियंका ने X पर लिखा था- सही सोच रखने वाले हर व्यक्ति और दुनिया की हर सरकार की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे इजराइल सरकार के नरसंहार की निंदा करें और उन्हें रोकने के लिए मजबूर करें।
जब प्रियंका से बैग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en
मैं इस बारे में कई बार बता चुकी हैं कि मेरे विचार क्या हैं। मैं कैसे कपड़े पहनूंगी, इसे कौन तय करेगा। ये तो बरसों से चली आ रही रूढ़वादी पितृसत्ता की तरह हुआ कि महिलाएं क्या पहनें, क्या नहीं। मैं इसे नहीं मानती, मैं जो चाहूंगी, वही पहनूंगी।
BASTI अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना हरैया का औचक निरीक्षण-
बैग पर बने फिलिस्तीन के प्रतीक चिह्न फिलिस्तीन के 8 प्रतीक चिह्न ऐसे हैं, जो उनकी पहचान और इजराइल के लिए विरोध को दिखाते हैं। प्रियंका जो बैग लाईं थीं, उसमें कैफियेह, तरबूज, जैतून की शाखा, फिलिस्तीन कढ़ाई, शांति का प्रतीक का कबूतर बना हुआ है। बैग पर फिलिस्तीन झंडे का लाल, हरा, सफेद और काला रंग भी है।