• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

HATHRASHATHRAS

HATHRAS राहुल गाँधी क्यों पहुंचे हाथरस??

राहुल हाथरस रेप पीड़ित के परिवार से मिले

HATHRAS
HATHRAS

45 मिनट बातचीत की; पिता ने चिट्ठी लिखी थी

HATHRAS
HATHRAS

4 साल से कैद में, सरकार ने कुछ नहीं किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को हाथरस रेप पीड़िता के परिवार से मिले। उन्होंने 45 मिनट तक परिवार से बातचीत की। राहुल ने अचानक दौरे का प्लान बनाया। सुबह 7 बजे दिल्ली से हाथरस के लिए निकले।

इसी साल, 2 जुलाई को लड़की के पिता ने राहुल को चिट्‌ठी लिखी थी। इसमें कहा था- 4 साल से कैद में हूं। न कोई रोजगार है। न ही रोजगार के लिए कोई बाहर जा पा रहा है। सरकार ने वादे भी पूरे नहीं किए।

BASTI बेटिया हर क्षेत्र में निर्भय होकर आगे बढ रही है

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en

हाथरस में 4 साल पहले 14 सितंबर 2020 को दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थी। 29 सितंबर 2020 को युवती ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने घरवालों की सहमति के बिना युवती का रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया था।

मामला देशभर में सुर्खियों में रहा। यूपी पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हुए तो इसकी जांच CBI को सौंपी गई थी।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- राहुल हताश हैं। हाथरस मामले की जांच CBI ने की है। मामला कोर्ट में चल रहा है। राहुल यूपी को अराजकता और दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *