• Sat. Apr 19th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

DR MEENA अमरूद म फ़ाइबर,आइरन,विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है

Byadmin

Dec 7, 2024
DR MEENADR MEENA

DR MEENA अमरूद में फ़ाइबर,आइरन,विटामिन C भरपूर मात्रा में होता है

DR MEENA
DR MEENA

मीना अग्रवाल
नेचरोपेथी
सर्दी की शुरुआत के साथ हीं बाज़ार मैं दुकानों पर अमरूद देखे जा सकते है।अग्रेजी मैं ये कहावत प्रचलित है एक सेब नित्य खाने से डॉक्टर का मुँह नहीं देखना पड़ेगा ये अमरूद पर भी लागू होती है। नित्य एक अमरूद खाने से आपको कब्ज नहीं होगी पर अमरूद को छील कर खाने और उसके बीज निकाल देने से अमरूद के गुढ नष्ट हो जाते है।अमरूद मैं फ़ाइबर,आइरन,विटामिन C भरपूर मात्रा मैं होता है।शुगर के मरिजो के लिये विशेष लाभकारी होता है।सर्दी के दिनों मैं अमरूद का सेवन बहुत लाभकारी होता है।मैंने कितने हीं मरिजो को प्रातःकाल अमरूद का नाश्ता करने की सलाह दी है इससे किसी को भी नुक़सान नहीं हुआ

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en

दोपहर के भोजन के बाद भी एक अमरूद खाया जा सकता है ये गुणों की ख़ान है इसको ग़रीब तबके के लोग भी खा सकते है इसको मसाला लगाकर नहीं खाना चाहिये।

DR MEENA विटामिन B6 की कमी से कई तरह की समस्याए हो सकती है
मीना अग्रवाल

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *