• Wed. Dec 18th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

PARLIAMENT संसद की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित

ByNews Editor

Dec 2, 2024 #PARLIAMENT
PARLIAMENTPARLIAMENT

PARLIAMENT संसद की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित, विपक्ष का हंगामा बदस्तूर जारी

PARLIAMENT
PARLIAMENT

अदाणी समूह पर लगे आरोपों और संभल हिंसा समेत कई विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण अब तक संसद के दोनों सदन ठीक से नहीं चल पाए हैं। आज भी गतिरोध बरकरार है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम चार बजे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखेंगे। प्रधानमंत्री इस फिल्म को संसद भवन के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में देखेंगे। इस दौरान कैबिनेट के कई मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी साथ रहेंगे। 

राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

विपक्ष मणिपुर हिंसा, अदाणी मामले, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और अजमेर शरीफ दरगाह विवाद के साथ ही मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग कर रहा था। 

आज भी लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई और विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

राज्यसभा में कार्यवाही चल रही है। 

https://chankyanewsindia.com/

संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है, लेकिन दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा बदस्तूर जारी है।

विपक्षी सांसद सदन के भीतर नारेबाजी कर रहे हैं और अदाणी मामले, संभल हिंसा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग पर अड़े हैं। 

लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह को एक साल का नया विस्तार दिया गया है।

आदेश के मुताबिक, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सिंह का कार्यकाल 30 नवंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। उत्तराखंड कैडर के 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी सिंह ने 1 दिसंबर, 2020 को लोकसभा महासचिव का पदभार संभाला था और इससे पहले भी कई मौकों पर उनका कार्यकाल बढ़ाया जा चुका है।

वे 31 जुलाई, 2020 को उत्तराखंड के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए और 1 सितंबर, 2020 को लोकसभा सचिवालय के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला।

उन्होंने तत्कालीन महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के तीन महीने बाद लोकसभा महासचिव के रूप में पदभार संभाला।

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और किंजरापु राममोहन रायडू द्वारा संबंधित मंत्रालयों के लिए विधेयक पेश किए जा सकते हैं।

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) संशोधन विधेयक, 2024 को विचार और पारित करने के लिए पेश किए जाने की संभावना है। मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू द्वारा भारतीय वायुयान विधेयक, 2024 को विचार और पारित करने के लिए पेश किए जाने की उम्मीद है। 

केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, जयंत चौधरी और पंकज चौधरी प्रमुख मामलों पर बयान देंगे।

जयशंकर के ‘चीन के साथ भारत के संबंधों में हाल के घटनाक्रम’ के बारे में बयान देने की संभावना है, जबकि जयंत चौधरी के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय से संबंधित आजीविका संवर्धन के लिए कौशल अधिग्रहण और ज्ञान जागरूकता (संकल्प) परियोजना के कार्यान्वयन पर श्रम, कपड़ा और कौशल विकास संबंधी स्थायी समिति की 56वीं रिपोर्ट में शामिल सिफारिशों के कार्यान्वयन की स्थिति के बारे में बयान देने की उम्मीद है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा रेलवे अधिनियम, 1989 में संशोधन करने के लिए एक विधेयक को विचार और पारित करने के लिए आगे बढ़ाने की भी उम्मीद है।

केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा तटीय पोत परिवहन विधेयक, 2024 को लोकसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है। 

PARLIAMENT
PARLIAMENT
बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 सोमवार को संसद के निचले सदन में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री सीतारमण की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934, बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949, भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम, 1955, बैंकिंग कंपनियां (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1970 और बैंकिंग कंपनियां (उपक्रमों का अधिग्रहण और हस्तांतरण) अधिनियम, 1980 में संशोधन करने के लिए विधेयक को आगे बढ़ाए जाने की उम्मीद है।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अदाणी मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
इसके अलावा कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने संभल हिंसा और अजमेर शरीफ दरगाह याचिका के मुद्दों पर राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन नोटिस दिया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा करने की उम्मीद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें