...
  • Sun. Dec 22nd, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

JHARKHAND  कल्पना ने संवारे CM हेमंत के बाल लिखा-फुर्सत के पल

ByNews Editor

Nov 21, 2024 #KOTA
JHARKHANDJHARKHAND

 JHARKHAND  कल्पना ने संवारे CM हेमंत के बाल लिखा-फुर्सत के पल

JHARKHAND
JHARKHAND

BJP-JMM दफ्तर में पसरा सन्नाटा, शिवराज गए दिल्ली, हेमंत ने ऑनलाइन लिया फीडबैक

 JHARKHAND  विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हो गई है। एग्जिट पोल में भी कुछ स्पष्ट नहीं है। कुछ एजेंसियां BJP+ तो कुछ एजेंसियां JMM+ को बहुमत दे रही है। ऐसे में सभी पार्टियां अपना-अपना समीकरण समझने में जुटी है। गुरुवार को JMM और BJP दफ्तर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, कुछ नेता आराम करते दिखे।

दोपहर में CM हेमंत सोरेन ने अपने X पर एक फोटो शेयर कर लिखा है- फुर्सत के क्षण। फोटो में उनका बाल कल्पना सोरेन संवारती दिख रही है। जबकि, कल्पना सोरेन का बाल दूसरा कोई संवारता दिख रहा है।

JAIPUR की हवा सबसे ज्यादा जहरीली

वहीं, BJP के प्रदेश चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश कार्यालय में प्रमंडल स्तर के प्रभारियों के साथ बैठक की और दिल्ली रवाना हो गए।

JHARKHAND  पार्टी ऑफिस में पसरा सन्नाटा

JHARKHAND  चुनाव के अगले दिन दैनिक भास्कर ने BJP और JMM के स्टेट हेडक्वार्टर का जायजा लिया। यहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा था। दोपहर 3 बजे तक BJP और JMM ऑफिस में कोई भी बड़ा नेता नहीं था। मीडिया सेल का दरवाजा तक बंद था। कुछ छोटे स्तर के कार्यकर्ता जरूर थे, लेकिन वे भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं थे। आलम यह है कि कोई भी पार्टी जीत को लेकर आश्वस्त नहीं दिख रही।

JHARKHAND
JHARKHAND

JHARKHAND   से दिल्ली गए शिवराज

इधर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रांची से दिल्ली रवाना हो गए। उन्होंने जाते हुए कहा, “झारखंड में हमसे बड़ा सर्वेयर कौन हो सकता है। हम तीन महीने से लगातार झारखंड में हैं। जनता की आंखों में बदलाव की ललक देखी है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए जनता ने बीजेपी और एनडीए को वोट दिया है। शानदार बहुमत के साथ हम सरकार बनाने जा रहे हैं।”

 JAIPUR में मिली दो दिन की नवजात बच्ची

JHARKHAND  हेमंत सोरेन की ऑनलाइन बैठक

वहीं, दूसरी तरफ CM हेमंत सोरेन भी एक्टिव दिखे। उन्होंने राज्यभर के कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन लंबी बैठक की। इलाकावार फीडबैक लिया। बैठक की जनाकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “अब बस 23 तारीख तक हमें कमर कस कर यही जोश और जज्बा बरकरार रखना है, भाजपा की हर साजिश को नाकाम करना है।”

JHARKHAND
JHARKHAND

JMM बोला- हम जीत का सर्टिफिकेट सुनिश्चित करने की तैयारी में हैं

JMM ऑफिस में दोपहर 3 बजे तक एक भी कार्यकर्ता नहीं था। हालांकि, दोपहर 3.15 बजे पार्टी महासचिव सुप्रीयो भट्‌टाचार्य वहां पहुंचे। उन्होंने कहा, ” हम जीत का सर्टिफिकेट सुनिश्चित करने की तैयारी में हैं। हमने अपने सभी पॉलिंग एजेंट को इस बात की हिदायत दी है कि जब वे पोलिंग स्टेशन पर जाएं तो बूथ से प्राप्त फॉर्म 17C को साथ में लेकर जाएं। हर EVM को मिलान कर ही खोलें। क्या जश्न की भी तैयारी है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता का जश्न होगा। पार्टी की कोई तैयारी नहीं है। एग्जिट पोल पर उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना-अपना आकलन कर रहे हैं। कुछ प्रायोजित है तो कुछ हकीकत है।

भाजपा की होगी शानदार जीतः शशांक राज

JHARKHAND   भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा, “झारखंड का मूड भाजपा… भाजपा… बोल रहा है। हम आश्वस्त हैं। एग्जिट पोल भी NDA के पक्ष में है। हेमंत सोरेन के वादाखिलाफी के खिलाफ झारखंड की जनता ने वोट किया है। BJP का वेब है। 23 नवंबर को NDA बड़ी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।”

KOTA सड़क पर खड़ी कार के अंदर घुसा ब्लैक कोबरा

शशांक राज ने बताया कि अभी काउंटिंग की तैयारी की जा रही है। काउंटिंग एजेंट को जानकारी दी जा रही है। 23 नवंबर को झारखंड की जनता जश्न मनाएगी। हमने एक ऐसी सरकार को झारखंड से बाहर किया है, जो लगातार प्रेशर पॉलिटिक्स कर रही थी। सरकार और शासन के दम पर डराया जा रहा था। पैसा बांट कर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही थी। जनता राज्य में BJP का निर्णय ली है

JHARKHAND
JHARKHAND

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.