BASTI थाना महिला थाना बस्ती पुलिस द्वारा टूटते परिवारों को जोड़ने की एक पहल
थाना महिला थाना बस्ती पुलिस द्वारा “टूटते_परिवारों_को_जोड़ने_की_एक_पहल” के तहत अलग रह रहे पति-पत्नी के 01 जोड़े को एक साथ रहने की बात पर राजी कर मिलाते हुए एक-साथ हंसी-ख़ुशी विदा किया गया |
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: बस्ती U.P.
BASTI पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण
BASTI- महिला थाना जनपद बस्ती पुलिस टीम द्वारा “टूटते_परिवारों_को_जोड़ने_की_एक_पहल” के तहत दिनांक-21.11.2024 को पति-पत्नी के 01 जोड़े के मध्य आपसी मन-मुटाव/ मतभेद, पारिवारिक कलह की बात को लेकर विगत कई माह से आपसी रिश्ते खराब होने के कारण एक-दुसरे के साथ न रहने की इच्छा/ चाह के साथ अलग रह रहे थे, जिन्हें प्रभारी निरीक्षक महिला थाना मय पुलिस टीम द्वारा महिला थाने पर बुलाकर उनकी काउंसलिंग कर काफी समझा-बुझा कर उनके बीच उत्पन्न आपसी मन-मुटाव/ मतभेद, पारिवारिक कलह को दूर कर एक साथ रहने की बात पर राजी कर मिलाते हुए एक-साथ हंसी-ख़ुशी विदा किया गया|