UTTAR PRADESH बाल दिवस के अवसर पर सिद्धार्थ नगर जिले के डुमरियागंज तहसील में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौहनिया में छात्रों को विद्यालय चलाने की दी गई जिम्मेदारी
uttar pardesh थाना कोतवाली बस्ती पुलिस द्वारा यूट्यूबर से हुए आपसी विवाद
UTTAR PRADESH के सिद्धार्थ नगर जिले में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौहनिया में बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों में प्रतिभा वान छात्रों को एक दिन के लिए विद्यालय चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई इसमें प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी कक्षा आठ की छात्रा फिजा को दीं गई साथ ही साथ विभिन्न क्षेत्रों को कक्षाध्यापक बना कर प्रशासन तथा छात्रों में अनुशासन बनाए रखने की बिधा बताया गया कला और संगीत के अध्यापक भी छात्रों के बीच से नियुक्त किया गया
UTTAR PRADESH विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद आरिफ उस्मानी के इस अनोखे पहल से जहां बच्चों में नेतृत्व करने की क्षमता विकसित होगा वहीं इनके मानसिक विकास और मनोबल को उर्जा प्रदान होगा
basti प्रभारी यातायात द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर
बताते चलें जिले के जिला धिकारी डा राजा गणपति आर ने डुमरियागंज तहसील के अन्तर्गत बाल दिवस के एक दिन पूर्व एक बालिका से सरकारी व्यवस्था में बन रहे भवन की आधारशिला रखने का आयोजन अपनी उपस्थिति में सम्पन्न कराया था उसी से प्रभावित होकर गौहनिया के प्रधानाध्यापक ने बाल दिवस पर विशेष प्रदर्शनी कराने का निर्णय लिया
https://twitter.com/chanakyalivetv
हरी प्रसाद पाठक सिद्धार्थ नगर विशेष सम्वाददाता बस्ती मंडल फोटो जिम्मेदारी निभाने वाले छात्रों का समूह
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive