• Thu. Nov 14th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

NEEMACH वायरल वीडियो ने भाजपा के राजनीतिक गलियारे में मचा दी हलचल

ByNews Editor

Nov 14, 2024 #NEEMACH
NEEMACH NEEMACH

NEEMACH वायरल वीडियो ने भाजपा के राजनीतिक गलियारे में मचा दी हलचल

NEEMACH
NEEMACH

NEEMACH जहां से खास खबर निकल कर आ रही है। आपको बता दें कि- चाणक्य न्यूज़ इंडिया ने एक दिन पूर्व एक खबर दिखाई थीं, उसमें आपने देखा होगा कि –
सरपंच कार में मुंह पर हाथ रखै बैठा था और घर वाले महिला कि पिटाई करते दिखाई दे रहे थे।
हां आपको यह भी बता दे की खुद सरपंच के घर वालों ने हि वीडियो बनाकर वायरल किया था।

madhe pardesh मां की मौत के बाद पिता की मौत, पांच छोटी-छोटी बेटियां हुई बेसहारा

और आपको यह भी बता दें कि इस खबर के बाद समूचे प्रदेश के भाजपा के राजनीतिक गलियारे में पूरी तरह से हलचल मच चुकी है।
क्योंकि सरपंच जितेंद्र माली भाजपा समर्थित कार्यकर्ता है उसके कई भाजपा नेताओं से करीबी संपर्क है, उनके साथ खींचे गए कई फोटो भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध है।

https://x.com/chanakyalivetv

वीडियो वायरल होने के बाद मामला जिले की परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग तक पहुंच चुका है,
और मामले में जिला प्रभारी ताराचंद मेहरा का कहना है कि इस मामले में हम अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं पर्यवेक्षक या सीडीपीओ को उक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के बारे में संपूर्ण जानकारी होगी।
एक-दो दिन में पूरी स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कुछ बता सकते हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद तो मानो समूचे क्षेत्र में काफी हलचल सी मच चुकी है।
और इसका खुलासा भी सरपंच के घर और गांव के लोगों ने किया था।

 

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

 

हालांकि ग्रामीण बता रहे हैं कि सरपंच के साथ पकड़ी गई महिला गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है।
जितेंद्र माली के सरपंच बनने के बाद उसके संपर्क में आई।

MADHYA PRADESH कमलनाथ बोले-2023 में झूठे वादे कर BJP सत्ता में आई

 

आपको वायरल वीडियो दिखाएं उसके पूर्व *चाणक्य न्यूज़ इंडिया* परिवार आपसे सवाल करता है,
क्या पूरे मामले में दोषी सिर्फ महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को मान लेना चाहिए!
क्या नीमच से उज्जैन महिला खुद गई थी या सरपंच अपनी कार में साथ ले गया था!
क्या मामले में सरपंच बिल्कुल भी दोषी नहीं है!

 NEEMACH
NEEMACH

सरपंच की बगल में महिला बैठी थी जिसकी पिटाई की गई, तो क्या सरपंच निर्दोष बैठा था!
*अब एक अहम सवाल क्या सरपंच परिवार के विरुद्ध पुलिस मैं मुकदमा दर्ज होना चाहिए*! क्योंकि सार्वजनिक प्लेटफार्म पर एक महिला की पिटाई करना, अश्लील गालियां देना, यहां तक की वायरल वीडियो में जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करना, तमाम ऐसी बातें जिन पर एक बड़ा सवाल है जिसका पूरा वीडियो हम अपने चैनल पर नहीं दिखा सकते क्योंकि चैनल की भी एक गरिमा होती है।
हम आपको वायरल वीडियो के कुछ अंश दिखाते हैं।
वायरल वीडियो सरपंच परिवार का खबर नंबर1नीमच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *