UP चोरी की योजना बनाते हुए अवैध शस्त्र के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 12 नवम्बर 2024
थाना सलोन
चोरी की योजना बनाते हुये अवैध शस्त्र के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार-
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनाँक 12 नवम्बर 2024 को थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग/रात्रि गश्त के दौरान 03 अभियुक्त 1. देशराज पुत्र गया प्रसाद 2. दीपक पटेल पुत्र मिश्रीलाल 3. अक्षय कुमार पुत्र सुखलाल निवासीगण ग्राम इटहा मजरे कमालपुर थाना सलोन जनपद रायबरेली को चोरी की योजना बनाते समय अवैध शस्त्र के साथ थाना क्षेत्र के सलेमपुर बहेरवार जाने वाली रोड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरूद्ध थाना सलोन पर मुकदमा अपराध संख्या-472/2024 धारा 313 बीएनएस व धारा-3/4/25 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. देशराज पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम इटहा मजरे कमालपुर थाना सलोन जनपद रायबरेली
2. दीपक पटेल पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम इटहा मजरे कमालपुर थाना सलोन जनपद रायबरेली 3. अक्षय कुमार पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम इटहा मजरे कमालपुर थाना सलोन जनपद रायबरेली
BALRAMPUR तुलसी विवाह के अवसर पर उतरौला में पधार रहे हैं कई धर्मगुरु
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
बरामदगी-
01 अदद लोहे का सब्बल, 01 अदद हथौड़ी लोहे की, 01 अदद लोहे की छैनी, 01 अदद लोहे की हेक्सा मय आरी ब्लेड, 01 अदद चाभी की गुच्छा, 02 अदद प्लास, 02 अदद पेचकस, 01 अदद धारदार नाजायज चाकू (अभियुक्त दीपक उपरोक्त के
कब्जे से) व 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर (अभियुक्त अक्षय उपरोक्त के कब्जे से)
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उपनिरीक्षक विजय शंकर यादव थाना सलोन जनपद रायबरेली 2. उपनिरीक्षक देविस चौधरी थाना सलोन जनपद रायबरेली
3. आरक्षी रामप्रवेश चौहान थाना सलोन जनपद रायबरेली
4. आरक्षी पंकज यादव थाना सलोन जनपद रायबरेली
5. आरक्षी अमित सिंह थाना सलोन जनपद रायबरेली
कोतवाली सलोन जनपद रायबरेली