AJMER थाने में वकील से अभद्रता का आरोप न्यायिक कार्य बहिष्कार पर अड़े, एसएचओ को निलंबित करने की मांग
AJMER में एडवोकेट से थाने में अभद्रता के मामले में मंगलवार को जिला बार एसोसिएशन के वकील न्यायिक कार्य बहिष्कार पर रहे।
इसके साथ ही वकीलों की ओर से कोर्ट के बाहर रास्ता जाम कर प्रदर्शन भी किया गया। वकीलों ने अजमेर एसपी से सिविल लाइन थाना अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है।
मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है।
सिविल लाइंस थाने में अभद्रता होने का आरोप
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बताया कि साथी भानु प्रताप सिंह के साथ सिविल लाइन थाने में थाना प्रभारी की ओर से अपमानजनक व्यवहार और वकील समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
इसके विरोध में 3 दिन का न्यायिक कार्य स्थगित रखने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रदर्शन कर अजमेर एसपी वंदिता राणा को ज्ञापन भी दिया था।
ज्ञापन देकर सिविल लाइन थाना अधिकारी छोटूलाल पर 24 घंटे में कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
AJMER जिला बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कोर्ट के बाहर जयपुर रोड का रास्ता जाम कर प्रदर्शन किया। सड़कों पर वाहन खड़े रास्ते को जाम कर दिया। अधिवक्ताओं के द्वारा सिविल लाइन थाना अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की गई।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
एडवोकेट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 9 नवंबर शाम को वह पक्षकार के बुलाने पर सिविल लाइन थाने गए थे। उनका आरोप है कि वहां थाना प्रभारी छोटेलाल मीणा ने उनके साथ अभद्रता की। अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए बाहर निकल जाने को कहा। घटना के समय क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र सिंह राठौड़ व अन्य लोग मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पुलिस थाने की सीसीटीवी के फुटेज चेक करने पर सारा घटनाक्रम पता चल जाएगा।
UTTAR PRADESH गौरव सम्मान हेतु करें आवेदन
MAU राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 नवंबर को
MAU रोजगार मेले का आयोजन 14 नवंबर को
BALRAMPUR तुलसी विवाह के अवसर पर उतरौला में पधार रहे हैं कई धर्मगुरु
MAHOBA थाना समाधान दिवस आयोजित