MAU रोजगार मेले का आयोजन 14 नवंबर को
11/11/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज इंडिया
6392216812
*सैनिक आईटीआई ताजोपुर में रोजगार मेले का आयोजन 14 नवंबर को*
मऊ…
जिला सेवायोजन कार्यालय एवं सैनिक निजी आई०टी०आई० ताजोपुर मऊ, के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक-14
नवम्बर 2024 को प्रातः 10:30 बेरोजगार अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सेवायोजित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन सैनिक आई०टी०आई० ताजोपुर के कैम्पस मऊ मे किया जायेगा। रोजगार मेले एडिको, बैंक ऑफ बडौदा एस०बी०आई०
BALRAMPUR तुलसी विवाह के अवसर पर उतरौला में पधार रहे हैं कई धर्मगुरु
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
UTTAR PRADESH किसान त्रस्त अधिकारी मस्त, खाद नहीं बुवाई कैसे हो,
कार्ड, टाटा इलेक्ट्रानिक मैन्यूफेक्चरिंग, टाटा मोटर्स पन्तनगर (क्वेस कार्प), जिप्टो फोनपे, एम०आर०एफ० लिमिटेड (क्वेश कार्प), फ्लिपकार्ट वेयरहाऊस (कैलिवर), सुजुकी मोटर्स गुजरात, एल० एण्ड टी०, स्नाइडर इलेक्ट्रिक, हिरो मोटो कार्प इत्यादि कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर टेक्निकल आप्रेटर, टेक्निशियन, डिप्लोमा ट्रेनी, स्टोर इन्चार्ज, सुपरवाइजर, स्टोर किपर, कुक, सिक्योरिटी गार्ड, हाउस कीपर, होटल मैनेजर, उ०प्र० परिवहन निगम मऊ, एकाउटेन्ट, ड्रेसर, इलेक्ट्रीशियन, कैशियर, ड्राईवर, लैब टेक्निशियन, थिरैपिस्ट, मेडिकल आफिसर, डाटा इन्ट्री आपरेटर प्लम्बर, फर्मासिस्ट, स्टाफ नर्स इत्यादि पदों पर जिनके वेतनमान – 15000 से 30000, उम्र 18 से 40 वर्ष, योग्यता हाई स्कूल इण्टर, आई०टी०आई०, डिप्लोमा, नर्सिंग, फर्मासिस्ट, होटल मैनेजमेन्ट उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर sign up/log in मेन्यू मे जाकर Campus Students/General jobseeker ऑपशन का चयन कर अपनी आई०डी० एवं पासवर्ड बनाते हुए अभ्यर्थी अपना पंजीयन पूर्ण करने के बाद मेले में अभ्यर्थी अपने योग्यता के समस्त प्रमाण पत्र, फोटोग्राफ्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ प्रतिभाग कर अपनी योग्यता के अनुरूप रोजगार प्राप्त कर सकेगें।