• Tue. Nov 12th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिमा विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण

BASTI गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिमा विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षणBASTI गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिमा विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण

BASTI गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिमा विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण

BASTI ए0डी0जी0 गोरखपुर, जोन गोरखपुर महोदय द्वारा आई0जी0 बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती के साथ में लक्ष्मी/गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिमा विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण किया गया तथा आगामी त्यौहार के संबंध में मीटिंग किया गया

BASTI दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी

BASTI स्वाट टीम के संयुक्त से संबंधित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

MAU उपजोन स्तरीय युवा उत्कर्ष संगोष्ठी में संपन्न

BASTI गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिमा विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण
BASTI गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिमा विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- BASTI

BASTI अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती के साथ लक्ष्मी/गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा से संबंधित की गयी तैयारियों का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । महोदय द्वारा सर्किट हाउस बस्ती में आई0जी0 बस्ती महोदय व पुलिस अधीक्षक बस्ती की मौजूदगी में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी के साथ आगामी त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के संबंध में गोष्ठी की गयी तथा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

https://www.instagram.com/chanakynews/

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

https://x.com/chanakyalivetv

BASTI थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन दुर्घटना से संबंधित वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 

BASTI गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिमा विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण
BASTI गणेश प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रतिमा विसर्जन स्थल अमहट घाट का निरीक्षण

DELHI में AQI 500 पार

DELHI   में हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के बाद प्रदूषण बढ़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार रात 9 बजे दिल्ली का AQI का 327 दर्ज किया  गया था, जो रविवार सुबह करीब 6 बजे 507 तक पहुंच गया। 9 घंटे में दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ कैटेगिरी से ‘खतरनाक’ कैटेगरी में पहुंच गई।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह PM 2.5 का लेवल भी काफी बढ़ गया। यह वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के बताए मानक से 65 गुना ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

दिवाली की अगले दिन यानी 1 नवंबर को दिल्ली का औसत AQI 337 था। टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह दिल्ली में हवा चलने के कारण एअर क्वालिटी में सुधार देखा गया था, हालांकि शाम होते-होते हवा रुकने के कारण प्रदूषण बढ़ने लगा।

रविवार सुबह देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के 4 और हरियाणा के 5 शहर शामिल हैं।

DELHI में बैन के बावजूद चले पटाखे दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने 1 जनवरी 2025 तक पटाखों को बैन किया था। पटाखे बनाने, उन्हें स्टोर करने, बेचने और इस्तेमाल पर रोक है। इनकी ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक लगाई गई थी, फिर भी आतिशबाजी हुई। पटाखे के कारण दिल्ली में AQI बढ़ा।

DELHI में 14 अक्टूबर को ग्रैप-1 लागू किया गया था दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 200 पार होने के बाद 14 अक्टूबर को DELHI NCR में ग्रैप-1 लागू कर दिया गया था। इसके तहत होटलों और रेस्तरां में कोयला और जलाऊ लकड़ी के उपयोग पर बैन है। कमीशन ऑफ एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट ने एजेंसियों को पुराने पेट्रोल और डीजल गाड़ियों (बीएस -III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल) के संचालन पर सख्त निगरानी के आदेश दिए हैं।

आयोग ने एजेंसियों से सड़क बनाने, रेनोवेशन प्रोजेक्ट और मेन्टेनेन्स एक्टिविटीज में एंटी-स्मॉग गन, पानी का छिड़काव और डस्ट रिपेलेंट तकनीकों के उपयोग को बढ़ाने के लिए भी कहा है।

दावा- DELHI में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित NDTV के मुताबिक, प्राइवेट एजेंसी लोकल सर्कल के सर्वे में दावा किया गया कि DELHI -NCR में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं। शुक्रवार को जारी की गई इस सर्वे रिपोर्ट में 21 हजार लोगों के जवाब थे। इसमें सामने आया कि दिल्ली-NCR में 62% परिवारों में से कम से कम 1 सदस्य की आंखों में जलन है।

वहीं, 46% फैमिली में किसी न किसी मेंबर को जुकाम या सांस लेने में तकलीफ (नेजल कंजेशन) और 31% परिवार में एक सदस्य अस्थमा की परेशानी है।

DELHI में प्रदूषण को लेकर एक सर्वे किया गया है, जिसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। NDTV के मुताबिक, प्राइवेट एजेंसी लोकल सर्कल के सर्वे में दावा किया गया कि DELHI -NCR में 69% परिवार प्रदूषण से प्रभावित हैं।

शुक्रवार को जारी की गई इस सर्वे रिपोर्ट में 21 हजार लोगों के जवाब थे। इसमें सामने आया कि DELHI -NCR में 62% परिवारों में से कम से कम 1 सदस्य की आंखों में जलन है।

वहीं, 46% फैमिली में किसी न किसी मेंबर को जुकाम या सांस लेने में तकलीफ (नेजल कंजेशन) और 31% परिवार में एक सदस्य अस्थमा की परेशानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *