• Wed. Nov 13th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BASTI BASTI

BASTI क्षेत्र में किया गया पैदल गश्त

रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.

BASTI
BASTI

बस्ती- पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पैदल गश्त कर आम-जन से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया गया ।

https://x.com/chanakyalivetv

जयपुर में राजा महाराजाओं के वक्त लाइटिंग की शुरुआत 1951 में सरदार ठाकुर सिंह ने की थी। यह परिवार और इनकी 250 लोगों की पूरी टीम आज भी दिवाली पर जयपुर में 90% लाइटिंग और डेकोरेशन कर रही है। अब सरदार ठाकुर सिंह के छोटे पोते पृथ्वी पाल सिंह इस काम को संभाल रहे हैं।

BASTI
BASTI

पृथ्वीपाल सिंह एक चार्टेड अकाउंटेड थे। जो अपना काम संभाला करते थे। लेकिन सितंबर 2020 में पिता सरदार त्रिलोचन सिंह और भाई राजा का निधन हो गया। इसके बाद लोगों ने माना था कि जयपुर में जिस लाइटिंग की शुरुआत सरदार ठाकुर सिंह ने संभाली थी, अब वह बंद हो जाएगी। अब कोई और ही इस परंपरा को निभाएगा। ऐसे में पृथ्वीपाल सिंह ने अपना मूल पेशा छोड़कर विरासत से चले आ रहे काम को संभाला। इसके लिए एमबीए भी किया। पृथ्वीपाल के लिए यह शुरुआत इतनी आसान नहीं थी। उन्हें शुरुआती दौर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

AYODHYA दीपोत्सव का 2 हजार फीट से ड्रोन VIDEO
उन्होंने बताया- सितंबर 2020 में मैंने अपने भैया और पापा को खोया। नवंबर में दिवाली थी। दादा-पिता के समय जो विश्वास एलएमबी होटल को हमारे ऊपर था। उसी 75 सालों के विश्वास की बदौलत उन्होंने कहा कि बेटा तू अगर एक बल्ब भी चला देगा वह भी हमारे लिए खुशी होगी। उस समय मैंने एक नई इन्वेंटरी डिजाइन की। इसमें पिक्सल डिजाइनिंग की गई। पूरी बिल्डिंग को 80 हजार पिक्सल से भर कर इतिहास बनाया। जब इसको चालू करने का टाइम आया तो टाइम पर चालू नहीं हो पाई।
मैंने मजदूरों के साथ खड़े होकर एक-एक पिक्सल को अपने हाथों से डिजाइन किया। कंप्यूटर से जोड़ा और 80 हजार पिक्सल बनाने का रिकॉर्ड जयपुर की एलएमबी होटल के नाम दर्ज हुआ। एलएमबी होटल उस साल प्रथम विजेता रहा।
पृथ्वी पाल सिंह ने बताया- 2024 की दिवाली इस बार श्री राम को डेडिकेट थी।सजावट की तैयारी 6 महीने पहले शुरू की थी। आज सभी छोटी काशी को अयोध्या नगरी के रूप में देख रहे हैं। जौहरी बाजार में हर जगह प्रतिष्ठानों पर श्री राम की छवि दिखाई गई है। सब जगह जय श्री राम हमको दिखाई दे रहे हैं। राजा पार्क में एक राम दरबार आयोजित किया गया है। राम मंदिर की झलक पूरे राजा पार्क में दिखाई दे रही है। वहां पर आप जहां पर भी आगे चलते जाएंगे तो आपको राम-राम, राधे-राधे, बांसुरी संग मोर मुकुट सब दिखाई दे रहे हैं। राम जी आपको आशीर्वाद देते हुए मिल रहे हैं।

BASTI
BASTI

AYODHYA दीपोत्सव का 2 हजार फीट से ड्रोन VIDEO

बापू बाजार में राम थीम पर राम जी के मुकुट बनाए गए हैं। जहां पर भी हम कदम रखेंगे दीपक देखने को मिल रहे हैं। दीपक की सुनहरी रोशनी देखने को मिल रही है। जैसे कि सारे ही जयपुर वासी श्री राम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस तरह नेहरू बाजार, बापू बाजार लिंक रोड, इंदिरा बाजार को सजाया गया है। मुख्य प्रतिष्ठानों, सभी प्राइवेट और गवर्नमेंट बिल्डिंग पर राम जी की आभा और अयोध्या देखने को मिल रही है। इस बार के मुख्य आकर्षण नंद किशोर मेघराज ज्वेलर्स के ऊपर 16 बाय 40 फिट की अयोध्या है। जहां पर साक्षात 40 फिट के श्री राम बैठे हुए नजर आ रहे हैं। जयपुर वासियों को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। उसी के आगे सीता जी के स्वयंवर की झांकी सजाई गई है।
यह दिवाली सिर्फ एक वर्ग की दिवाली नहीं है। यह हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सबका मिलन है। इस दिवाली में लाइटिंग और डेकोरेशन करने के लिए 80% लेबर बाहर से आई है। कोलकाता और ग्वालियर से बुलाई गए मजदूर जो कि अयोध्या बनाने में सिर्फ एक आदमी नहीं खड़ा ढाई सौ लोगों का का पूरा कारवां इस बार जयपुर को अयोध्या बनाने में जुटा रहा। जिसके अंदर हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सब ने अपना खून पसीना एक कर दिया। जौहरी बाजार में अयोध्या का सपना शकील खान और मुन्ना खान जो कि मुस्लिम है उन्होंने पूरा किया। उनकी मेहनत और अन्य कारिगरों के सहयोग से अयोध्या से भी सुंदर अयोध्या राम जी के आगमन के लिए जयपुर में की जौहीर बाजार में देखने को मिली और जहां-जहां भी हम आगे जा रहे हैं जय श्री राम के जयकारों के साथ पूरा जौहरी बाजार गूंज उठा।

BASTI पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स

https://youtu.be/-QJTchMFrqQ

BASTI दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *