• Wed. Nov 13th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAU विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता पंजीकरण

MAUMAU

MAU विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

MAU
MAU

MAU कार्यक्रम के तहत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ।

29/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812

MAU- आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज में किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए वोटरों को फॉर्म 6 भी भरवारा। उन्होंने वहां पर उपस्थित नए मतदाताओं एवं अन्य लोगों को मताधिकार को सबसे बड़ा अधिकार मानते हुए इसका प्रयोग करने की अपील की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कानून बनाने वालों को चुनने का अधिकार ऐसे समस्त नागरिकों को है जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं। अतः ऐसे समस्त लोग मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराए।

MAU विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष कार्य के स्थानांतरण पर लगी रोक

MAU
MAU

MAU- उन्होंने कहा कि अगर हम अपने मत का प्रयोग चुनाव के दौरान नहीं करते हैं तो हम खुद राजनीतिक अधिकारों से वंचित हो जाएंगे। जनपद में पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाता प्रतिशत कम होने पर उन्होंने ऐसे समस्त महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो। जिलाधिकारी ने कहा की बेहतरीन नागरिक ही देश एवं समाज को आगे ले जा सकते हैं। अतः अपने मताधिकारों का अवश्य प्रयोग करें। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं की भी संख्या शत् प्रतिशत मतदाता सूची में दर्ज करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ इस संबंध में प्रेस ब्रीफिंग भी की। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01-01-25 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार फोटो युक्त निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ हो चुका है। 29 अक्टूबर से 28 नवंबर 2024 तक दावे ,आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।

MAU आगामी त्यौहार की दृष्टिगत खाद्यान्न की दुकानों पर की गई छापेमारी

MAU
MAU

MAU- इस दौरान कुल चार विशेष अभियान की तिथि यथा दिनांक 9 एवं 10 नवंबर तथा दिनांक 23 एवं 24 नवंबर निर्धारित की गई है। विशेष अभियान की तिथियो को छोड़कर शेष दिनों में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन किया जाएगा। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रयहीन, घुमंतू, बधुआ मजदूर, विकलांग आदि व्यक्तियों का पात्रता अनुसार मतदाता सूची में शामिल किए जाने की कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रीय सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अशोक कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

BASTI पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *